दौसा में जगह-जगह लिखे राहुल गांधी Go Back के नारे, देखिए Video - Rajasthan Hindi News
🎬 Watch Now: Feature Video
भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को दौसा में प्रवेश करने वाली है. लेकिन इससे एक दिन पहले ही दौसा में विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं. मंगलवार सुबह दौसा की दीवारों पर जगह-जगह 'राहुल गांधी गो बैक' के नारे लिखे गए. रात के समय अज्ञात लोगों ने दौसा की दीवारों और पुलियाओं आदि जगहों पर 'राहुल गांधी गो बैक' के नारे लिख दिए. इसके लिए एक सील बनवाई गई थी और इस सील के माध्यम से काले अक्षरों से जगह-जगह राहुल गांधी गो बैक लिखा गया है. साथ ही इसमें जितेंद्र मेघवाल, कार्तिक भील, इंद्र मेघवाल और ओमप्रकाश रेगर को न्याय दो यह भी लिखा गया है. नीचे भीम आर्मी लिखा गया है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि भीम आर्मी ने विरोध स्वरूप दौसा में काले अक्षरों से राहुल गांधी गो बैक के नारे दीवारों पर अंकित किए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST