Blitzshlag 2023 Festival: पनाशे और 'नालायक' ने बांधा समां - rajasthan hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर.राजधानी के मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) में चार दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव “ब्लिट्जश्लैग” 2023 का आयोजन किया जा रहा है. फेस्टिवल के दूसरे दिन फैशन प्रतियोगिता पनाचे और रॉक बैंड 'नालायक' कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बने. शुक्रवार रात को संस्थान के ओपन एयर थियेटर में फैशन प्रतियोगिता पनाशे (Panache) दिन का सबसे बड़ा प्रमुख कार्यक्रम रहा.कार्यक्रम में कई कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन प्रोनाइट के साथ हुआ. जिसमें रॉक बैंड ‘नालायक’ की ओर से मनोरंजक प्रदर्शन किया गया. टिंट ए टॉप, फैमिली फ्यूड, रंग दे मुखड़ा, बैटल ऑफ बैंड्स, गुनगुनाते चलो, फोटोग्राफी कार्यशाला, पनाशे, रॉक बैंड 'नालायक' कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे. “ब्लिट्जश्लैग”-2023 के फ्लैगशिप कार्यक्रम के तहत “बैटल ऑफ बैंड्स” जिसमें कई कॉलेजों के बैंडों ने ट्रॉफी जीतने के लिए प्रतिस्पर्धा की. म्यूजिक सोसाइटी की ओर से आयोजित ‘गुनगुनाते चलो’ में प्रतिभागियों को बैकग्राउंड म्यूजिक के आधार पर गाने का अनुमान लगाना था. डीन प्रोफेसर महेश कुमार जाट, एमएनआईटी ने बताया कि 12 फरवरी तक नामी कलाकारों, संगीतकारों और फिल्मी सितारों की महफिल जमेगी.