ETV Bharat / state

रामोत्सव के तहत सवाई माधोपुर में निकली विशाल शोभायात्रा, बारां में संघ के पथ संचलन में शामिल हुए हजारों स्वयं सेवक - ETV Bharat Rajasthan News

Ramotsav in Sawai Madhopur, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इसको लेकर पूरे देश में उमंग व उत्सव का माहौल है. इसी कड़ी में रविवार को सवाई माधोपुर शहर भी पूरी तरह से राममय नजर आया. शहर के हर गली मोहल्ले व मुख्य बाजारों में श्रीराम की पताका और केसरिया रंग में रंगे लोग नजर आए. साथ ही भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

Ramotsav in Sawai Madhopur
Ramotsav in Sawai Madhopur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 21, 2024, 7:12 PM IST

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा

सवाई माधोपुर. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इसको लेकर पूरे देश में उमंग व उत्सव का माहौल है. इसी कड़ी में रविवार को सवाई माधोपुर शहर भी पूरी तरह से राममय नजर आया. शहर के हर गली मोहल्ले व मुख्य बाजारों में श्रीराम की पताका और केसरिया रंग में रंगे लोग नजर आए. साथ ही भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए. दरअसल, जिले में विश्व हिंदू संगठन व विभिन्न धार्मिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में श्रीराम की अक्षत कलश शोभायात्रा निकाली गई. ये शोभायात्रा शहर के दो अलग-अलग स्थानों से रवाना होकर दशहरा मैदान पंहुंची, जहां इस शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों का हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया.

इस शोभायात्रा में करीब 21 हजार से अधिक महिलाएं सिर पर कलश रखकर शामिल हुई. इस दौरान डीजे पर बज रही राम धुन पर महिलाएं व पुरुषों ने नृत्य किया. वहीं, दशहरा मैदान में मातृ शक्ति को संबोधित करते हुए राज्य के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि इस शोभायात्रा में इतनी महिलाओं ने हिस्सा लिया कि कलेश ही कम पड़ गए. उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि हर महिला व पुरुष में अपने आराध्य राम के प्रति कितना प्रेम है.

इसे भी पढ़ें - जैसलमेर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुस्लिम समुदाय में खुशी की लहर, गाए जा रहे मंगल गीत

बारां में संघ ने निकाली पथ यात्रा : इधर, बारां में रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से विराट पथ यात्रा निकाली गई, जिसमें विधायक राधेश्याम बैरवा समेत जिले कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए. इस पथ यात्रा का लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. दोपहर साढ़े 12 बजे इस यात्रा की राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण से शुरुआत हुई, जो कॉलेज तिराहा, अस्पताल रोड, धर्मादा चौराहा, मांगरोल रोड, सब्जी मंडी, प्रताप चौक, चार मूर्ति चौराहा, कोटा रोड होते हुए वापस कॉलेज ग्राउंड पहुंचा, जहां सभी स्वयं सेवकों का बौद्धिक हुआ. वहीं, इस पथ संचलन में आरएसएस के पुराने प्रचारक, संघ के पदाधिकारी व शहर स्थित सभी शाखाओं के स्वयं सेवक शामिल रहे.

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा

सवाई माधोपुर. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इसको लेकर पूरे देश में उमंग व उत्सव का माहौल है. इसी कड़ी में रविवार को सवाई माधोपुर शहर भी पूरी तरह से राममय नजर आया. शहर के हर गली मोहल्ले व मुख्य बाजारों में श्रीराम की पताका और केसरिया रंग में रंगे लोग नजर आए. साथ ही भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए. दरअसल, जिले में विश्व हिंदू संगठन व विभिन्न धार्मिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में श्रीराम की अक्षत कलश शोभायात्रा निकाली गई. ये शोभायात्रा शहर के दो अलग-अलग स्थानों से रवाना होकर दशहरा मैदान पंहुंची, जहां इस शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों का हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया.

इस शोभायात्रा में करीब 21 हजार से अधिक महिलाएं सिर पर कलश रखकर शामिल हुई. इस दौरान डीजे पर बज रही राम धुन पर महिलाएं व पुरुषों ने नृत्य किया. वहीं, दशहरा मैदान में मातृ शक्ति को संबोधित करते हुए राज्य के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि इस शोभायात्रा में इतनी महिलाओं ने हिस्सा लिया कि कलेश ही कम पड़ गए. उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि हर महिला व पुरुष में अपने आराध्य राम के प्रति कितना प्रेम है.

इसे भी पढ़ें - जैसलमेर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुस्लिम समुदाय में खुशी की लहर, गाए जा रहे मंगल गीत

बारां में संघ ने निकाली पथ यात्रा : इधर, बारां में रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से विराट पथ यात्रा निकाली गई, जिसमें विधायक राधेश्याम बैरवा समेत जिले कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए. इस पथ यात्रा का लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. दोपहर साढ़े 12 बजे इस यात्रा की राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण से शुरुआत हुई, जो कॉलेज तिराहा, अस्पताल रोड, धर्मादा चौराहा, मांगरोल रोड, सब्जी मंडी, प्रताप चौक, चार मूर्ति चौराहा, कोटा रोड होते हुए वापस कॉलेज ग्राउंड पहुंचा, जहां सभी स्वयं सेवकों का बौद्धिक हुआ. वहीं, इस पथ संचलन में आरएसएस के पुराने प्रचारक, संघ के पदाधिकारी व शहर स्थित सभी शाखाओं के स्वयं सेवक शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.