उदयपुर. जिले के डबोक थाना क्षेत्र में एक मनचले ने जब युवती से छेड़खानी की तो उसे ही भारी पड़ गया. युवक को नहीं पता था की उसकी ये एक गलत हरकत की वजह से उसका क्या हाल होने वाला है. महिला के साथ छेड़खानी की खबर जब ग्रामीणों को लगी तो आग बबूला हो गए.
ग्रामीणों ने युवक को दौड़ाकर दबोच लिया. फिर क्या था भीड़ का शिकार हुआ मनचला रहम की भीख मांगने लगा. लोगों ने लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद बारी थी पीड़ित महिला की जिसने चप्पलों से जमकर कूटा.
ये भी पढ़ें: Big Action: अजमेर में ढाई लाख रुपए रिश्वत लेते हुए 2 दलाल गिरफ्तार
मनचले की हालत ऐसी कर दी की उसके कपड़े भी फट गए और वहां से भागने की फिराक में था लेकिन ये संभव नहीं था. मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें:ब्यावर घूसकांड मामले में फरार कुलदीप बोहरा ने ACB में किया सरेंडर
इस वारदात का यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.