उदयपुर. जिले में एक महिला ने अपने देवर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. सविना थाना में महिला ने देवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
महिला ने अपने देवर पर दुष्कर्म (rape with sister-in-law in Udaipur) की रिपोर्ट दर्ज करवाकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला इवेंट का काम करती है. ऐसे में लॉकडाउन में आर्थिक तंगी की वजह से काफी परेशान थी. ऐसे में उसने अपनी समस्याओं को देवर को बताया. जिसके बाद देवर भाभी में पैसों का बिल लेनदेन हुआ.
ऐसे में महिला ने देवर से लिए पैसे चुका दिए लेकिन देवर ने हिसाब-किताब करने की बात कही. ऐसे में देवर अपनी भाभी को लेकर एक होटल में गया, जहां उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जब पीड़िता ने होश में आने के बाद थाने में जाकर आपबीती सुनाई. अब इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.