उदयपुर. जिले में निर्जला एकादशी के मौके पर गुरूवार को फतेहसागर झील के सूखे हुए पेंदे पर मशहूर पतंग बाज अब्दुल कादिर ने उदयपुर में पशु पक्षियों के आकार की पतंगे उड़ाई. वहीं 400 पतंगे उठाकर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
आपको बता दें कि हर साल निर्जला एकादशी के दिन उदयपुर के बाशिंदे पतंगबाजी करते हैं और इसी दिन देश दुनिया के मशहूर पतंगबाजी अब्दुल कादिर भी अपनी अनोखी पतंगे. उदयपुर में उड़ाते हैं जिसे देखने के लिए स्थानीय बाशिंदों के साथ दूरदराज के पर्यटक भी पहुंचते हैं.