ETV Bharat / state

वल्लभनगर में भाजपा का अनूठा प्रयोग, वरिष्ठ मातृशक्ति को निःशुल्क तीर्थ यात्रा - Udaipur vallabhnagar assembly constituency news

राजस्थान विधानसभा चुनाव को महज कुछ महीने ही शेष हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपने मतदाताओं को लुभाने की जुगत में जुटे हैं. इसी प्रयास में वल्लभनगर विधानसभा सीट के प्रत्याशी ने वरिष्ठ मातृशक्ति को नि:शुल्क तीर्थ यात्रा कराने का अनूठा प्रयास शनिवार से शुरू किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 9:38 AM IST

उदयपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां अब दिनों दिन बढ़ने लगी है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के नेता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता तक पकड़ बनाने में अलग-अलग जतन कर रहे हैं. इसी कड़ी में उदयपुर के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ को और मजबूती देने के लिए अनूठा प्रयास शुरू किया है. मेवाड़ की सबसे हॉट सीटों में से एक वल्लभनगर विधानसभा सीट पर अपने प्रयास के तहत भाजपा वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ मातृशक्ति को निःशुल्क तीर्थ यात्रा करा रही है.

बाबा महाकाल के करेंगे दर्शन : वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ से भाजपा विधानसभा प्रभारी हिम्मत सिंह झाला वरिष्ठ मातृशक्ति को उज्जैन के महाकाल धाम एवं पशुपतिनाथ, मंदसौर की निःशुल्क यात्रा करा रहे हैं. जिसका शुभारंभ सैकड़ो कार्यकर्ताओं के बीच शनिवार का मेनार डाक बंगला से हुआ. डाक बंगला मेनार से 4 बसों में 200 तीर्थ यात्रियों को दिल्ली से ऑनलाइन बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सभी यात्रियों का भाजपा कार्यकर्ताओ ने माला पहनाकर स्वागत किया. साथ ही मेनार भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी अतिथियों का उपरणा पहनाकर स्वागत किया.

विधानसभा प्रभारी हिम्मत सिंह झाला ने बताया कि हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर विधानसभा क्षेत्र वल्लभनगर भाजपा की ओर से एक छोटी सी पहल की गई है. भाजपा का मूल मंत्र ही सेवा संकल्प, सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास के स्लोगन के साथ कार्य करना है. शनिवार को इस यात्रा की शुरुआत हो गई है और आगे भी सभी बूथ स्तर से सभी वरिष्ठ मातृशक्ति जो करीब 20 हज़ार से ज्यादा होगीं उन्हें दर्शन हेतु ले जाया जाएगा. यह यात्रा अगले 75 दिनों तक चलेगी.

पढ़ें आज है राजेश पायलट की पुण्यतिथि, सचिन पायलट के फैसले पर टिकी है सभी की निगाहें

इस कार्यक्रम में पहले प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के आने की थी, लेकिन किसी कारणवश प्रदेशाध्यक्ष नहीं आ पाए. इसलिए उन्होंने दिल्ली से ऑनलाइन कहा कि भाजपा ने एक पहल शुरूआत की है, जिसमें विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ से वरिष्ठ मातृशक्ति को तीर्थ यात्रा कराया जाएगा और वल्लभनगर प्रभारी हिम्मत सिंह झाला ने इस पहल की शुरूआत की है. मोदीजी ने महाकाल में बहुत ही नया कॉरिडोर बनाया है, वह काफी अच्छा है, जिसका दर्शन करना सभी को काफी अच्छा लगेगा. अंत में सभी तीर्थ यात्रियों को शुभकामनाएं दी.

भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग पर झाला ने लिया संकल्प : वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग पर विधानसभा प्रभारी हिम्मत सिंह झाला ने प्रत्येक बूथ से वरिष्ठ मातृशक्ति को महाकाल के दर पर दर्शन कराने का संकल्प लिया. प्रभारी झाला ने बताया कि वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक मां में मैं अपनी मां का स्वरूप देखता हूं. इसलिए प्रत्येक बूथ से वरिष्ठ मातृशक्ति को उज्जैन में नवनिर्मित महाकाल धाम के दर्शन करवा कर अपने आप को भाग्यशाली महसूस करूंगा.

उदयपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां अब दिनों दिन बढ़ने लगी है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के नेता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता तक पकड़ बनाने में अलग-अलग जतन कर रहे हैं. इसी कड़ी में उदयपुर के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ को और मजबूती देने के लिए अनूठा प्रयास शुरू किया है. मेवाड़ की सबसे हॉट सीटों में से एक वल्लभनगर विधानसभा सीट पर अपने प्रयास के तहत भाजपा वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ मातृशक्ति को निःशुल्क तीर्थ यात्रा करा रही है.

बाबा महाकाल के करेंगे दर्शन : वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ से भाजपा विधानसभा प्रभारी हिम्मत सिंह झाला वरिष्ठ मातृशक्ति को उज्जैन के महाकाल धाम एवं पशुपतिनाथ, मंदसौर की निःशुल्क यात्रा करा रहे हैं. जिसका शुभारंभ सैकड़ो कार्यकर्ताओं के बीच शनिवार का मेनार डाक बंगला से हुआ. डाक बंगला मेनार से 4 बसों में 200 तीर्थ यात्रियों को दिल्ली से ऑनलाइन बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सभी यात्रियों का भाजपा कार्यकर्ताओ ने माला पहनाकर स्वागत किया. साथ ही मेनार भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी अतिथियों का उपरणा पहनाकर स्वागत किया.

विधानसभा प्रभारी हिम्मत सिंह झाला ने बताया कि हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर विधानसभा क्षेत्र वल्लभनगर भाजपा की ओर से एक छोटी सी पहल की गई है. भाजपा का मूल मंत्र ही सेवा संकल्प, सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास के स्लोगन के साथ कार्य करना है. शनिवार को इस यात्रा की शुरुआत हो गई है और आगे भी सभी बूथ स्तर से सभी वरिष्ठ मातृशक्ति जो करीब 20 हज़ार से ज्यादा होगीं उन्हें दर्शन हेतु ले जाया जाएगा. यह यात्रा अगले 75 दिनों तक चलेगी.

पढ़ें आज है राजेश पायलट की पुण्यतिथि, सचिन पायलट के फैसले पर टिकी है सभी की निगाहें

इस कार्यक्रम में पहले प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के आने की थी, लेकिन किसी कारणवश प्रदेशाध्यक्ष नहीं आ पाए. इसलिए उन्होंने दिल्ली से ऑनलाइन कहा कि भाजपा ने एक पहल शुरूआत की है, जिसमें विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ से वरिष्ठ मातृशक्ति को तीर्थ यात्रा कराया जाएगा और वल्लभनगर प्रभारी हिम्मत सिंह झाला ने इस पहल की शुरूआत की है. मोदीजी ने महाकाल में बहुत ही नया कॉरिडोर बनाया है, वह काफी अच्छा है, जिसका दर्शन करना सभी को काफी अच्छा लगेगा. अंत में सभी तीर्थ यात्रियों को शुभकामनाएं दी.

भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग पर झाला ने लिया संकल्प : वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग पर विधानसभा प्रभारी हिम्मत सिंह झाला ने प्रत्येक बूथ से वरिष्ठ मातृशक्ति को महाकाल के दर पर दर्शन कराने का संकल्प लिया. प्रभारी झाला ने बताया कि वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक मां में मैं अपनी मां का स्वरूप देखता हूं. इसलिए प्रत्येक बूथ से वरिष्ठ मातृशक्ति को उज्जैन में नवनिर्मित महाकाल धाम के दर्शन करवा कर अपने आप को भाग्यशाली महसूस करूंगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.