ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़-राजस्थान की आपस में नहीं बनती, कोयला संकट का ठिकरा केंद्र पर फोड़ना गलत : प्रल्हाद जोशी - कोयला संकट का ठिकरा केंद्र पर फोड़ना गलत

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. गुरुवार को भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी उदयपुर पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Union Minister Pralhad Joshi
भाजपा राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 24, 2023, 3:15 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 9:59 PM IST

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने क्या कहा, सुनिए

उदयपुर. केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने एक बार फिर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. प्रदेश में बढ़ते महिला अत्याचार को सबसे बड़ा मुद्दा बताते हुए उन्हेंने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर राजस्थान सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में राजस्थान सरकार नंबर वन पर है. वहीं, फ्री की योजनाओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 100 यूनिट फ्री बिजली देने की बात करने वाली सरकार लोगों को बिजली तक उपलब्ध नहीं करवा पा रही है

इसके अलावा उन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमतें प्रदेश में सबसे अधिक होने पर भी गहलोत को जमकर घेरा. केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने मुख्यमंत्री गहलोत की उस बात पर भी कटाक्ष किया, जिसमें गहलोत ने कहा था कि केंद्र से कोयला आपूर्ति नहीं होने से राजस्थान में बिजली का उत्पादन नहीं हो पा रहा है.

पढ़ें : रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान पर प्रल्हाद जोशी का पलटवार, कहा- यह अहंकार की मानसिकता, अनकंडीशनल माफी मांगे कांग्रेस

भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी जोशी ने सरकार पर आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार होने के बावजूद दोनों मुख्यमंत्रियों की आपस में नहीं बनने के कारण सीएम गहलोत कोयला नहीं मिलने का ठिकरा केंद्र पर फोड़ रहे हैं, जो कि सही नहीं है. अब तक केंद्र ने 100 प्रतिशत ज्यादा कोयला आपूर्ति का काम किया है, लेकिन दोनों राज्यों के बीच की तनातनी गहलोत सरकार को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है.

पढ़ें : एक-एक घर में चार-चार सब इंस्पेक्टर बनते हैं, ये भी 'जादू' राजस्थान में चल रहा है : प्रह्लाद जोशी

515 करोड़ बकाया, फिर भी केंद्र दे रही कोयला : वहीं, डूंगरपुर में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने राजस्थान में बिजली संकट के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया. जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने राजस्थान को जरूरत से ज्यादा कोयला दिया है. लेकिन असली वजह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और एक मंत्री के बीच झगड़ा है. उनके झगड़े के कारण राजस्थान को आवंटित कोल ब्लॉक में खनन बंद है. इसे लेकर केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्री को आपस में बिठकर बात कर समाधान निकालने की सलाह दी है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी बात की, लेकिन उनके नेता भी समाधान नहीं निकाल सके. कांग्रेस की लड़ाई की वजह से राजस्थान के लोगों को बिजली को लेकर परेशानी नहीं हो, इसके लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है. जबकि राजस्थान पर कोयले का 515 करोड़ रुपये बकाया है. बावजूद इसके, केंद्र सरकार की तरफ से अलग से प्रयास करके अतिरिक्त कोयला राजस्थान को दिया जा रहा है, ताकि राजस्थान के लोगों को बिजली संकट नहीं झेलना पड़े. उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री तो इस पर भी झूठ फैला रहे हैं.

भाजपा की 3 सितंबर को बेणेश्वर धाम से परिवर्तन यात्रा प्रस्तावित, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे शुभारम्भ : केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी गुरुवार को डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे. अपने दौरे के दौरान प्रभारी जोशी ने डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम पर भाजपा की प्रस्तावित परिवर्तन यात्रा की तैयारियों को लेकर 4 जिलों के भाजपा नेताओं की बैठक ली. बैठक में प्रभारी जोशी ने तैयारियों व रोडमैप पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि 3 सितंबर को बेणेश्वर धाम से भाजपा की परिवर्तन यात्रा प्रस्तावित है. गृह मंत्री अमित शाह परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे.

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने क्या कहा, सुनिए

उदयपुर. केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने एक बार फिर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. प्रदेश में बढ़ते महिला अत्याचार को सबसे बड़ा मुद्दा बताते हुए उन्हेंने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर राजस्थान सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में राजस्थान सरकार नंबर वन पर है. वहीं, फ्री की योजनाओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 100 यूनिट फ्री बिजली देने की बात करने वाली सरकार लोगों को बिजली तक उपलब्ध नहीं करवा पा रही है

इसके अलावा उन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमतें प्रदेश में सबसे अधिक होने पर भी गहलोत को जमकर घेरा. केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने मुख्यमंत्री गहलोत की उस बात पर भी कटाक्ष किया, जिसमें गहलोत ने कहा था कि केंद्र से कोयला आपूर्ति नहीं होने से राजस्थान में बिजली का उत्पादन नहीं हो पा रहा है.

पढ़ें : रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान पर प्रल्हाद जोशी का पलटवार, कहा- यह अहंकार की मानसिकता, अनकंडीशनल माफी मांगे कांग्रेस

भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी जोशी ने सरकार पर आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार होने के बावजूद दोनों मुख्यमंत्रियों की आपस में नहीं बनने के कारण सीएम गहलोत कोयला नहीं मिलने का ठिकरा केंद्र पर फोड़ रहे हैं, जो कि सही नहीं है. अब तक केंद्र ने 100 प्रतिशत ज्यादा कोयला आपूर्ति का काम किया है, लेकिन दोनों राज्यों के बीच की तनातनी गहलोत सरकार को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है.

पढ़ें : एक-एक घर में चार-चार सब इंस्पेक्टर बनते हैं, ये भी 'जादू' राजस्थान में चल रहा है : प्रह्लाद जोशी

515 करोड़ बकाया, फिर भी केंद्र दे रही कोयला : वहीं, डूंगरपुर में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने राजस्थान में बिजली संकट के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया. जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने राजस्थान को जरूरत से ज्यादा कोयला दिया है. लेकिन असली वजह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और एक मंत्री के बीच झगड़ा है. उनके झगड़े के कारण राजस्थान को आवंटित कोल ब्लॉक में खनन बंद है. इसे लेकर केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्री को आपस में बिठकर बात कर समाधान निकालने की सलाह दी है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी बात की, लेकिन उनके नेता भी समाधान नहीं निकाल सके. कांग्रेस की लड़ाई की वजह से राजस्थान के लोगों को बिजली को लेकर परेशानी नहीं हो, इसके लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है. जबकि राजस्थान पर कोयले का 515 करोड़ रुपये बकाया है. बावजूद इसके, केंद्र सरकार की तरफ से अलग से प्रयास करके अतिरिक्त कोयला राजस्थान को दिया जा रहा है, ताकि राजस्थान के लोगों को बिजली संकट नहीं झेलना पड़े. उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री तो इस पर भी झूठ फैला रहे हैं.

भाजपा की 3 सितंबर को बेणेश्वर धाम से परिवर्तन यात्रा प्रस्तावित, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे शुभारम्भ : केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी गुरुवार को डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे. अपने दौरे के दौरान प्रभारी जोशी ने डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम पर भाजपा की प्रस्तावित परिवर्तन यात्रा की तैयारियों को लेकर 4 जिलों के भाजपा नेताओं की बैठक ली. बैठक में प्रभारी जोशी ने तैयारियों व रोडमैप पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि 3 सितंबर को बेणेश्वर धाम से भाजपा की परिवर्तन यात्रा प्रस्तावित है. गृह मंत्री अमित शाह परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे.

Last Updated : Aug 24, 2023, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.