ETV Bharat / state

Gajendra Singh Shekhawa Attack On CM Gehlot : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत बोले- राजस्थान में समाप्त हो चुकी है सरकार, अब तो सिर्फ सर्कस बचा है

Rajasthan Assembly Election 2023, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को उदयपुर के दौरे पर रहे. यहां मीडियाकर्मियों से रुबरु हुए केंद्रीय मंत्री ने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि अब राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है, क्योंकि वर्तमान में यहां सर्कस चल रहा है.

Shekhawat Attack On CM Gehlot
Shekhawat Attack On CM Gehlot
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 30, 2023, 3:50 PM IST

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

उदयपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अब धीरे-धीरे सियासी रंग जमने लगा है. शनिवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत उदयपुर के दौरे पर रहे. यहां वो नारायण सेवा संस्थान की ओर से आयोजित दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मियों से रुबरु हुए शेखावत ने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. शेखावत ने कहा कि 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांवरिया जी और 5 अक्टूबर को जोधपुर के दौरे पर आ रहे हैं. दोनों ही जगह पीएम मोदी राजस्थान की जनता को करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि इन दोनों ही सभाओं में पीएम मोदी से चुनाव में काम करने के लिए नया मंत्र मिलने वाला है.

सीएम गहलोत के विजन 2030 पर बोला हमला - इस दौरान शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विजन 2030 पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को राजस्थान की जनता ने तीन बार मुख्यमंत्री बनाया हो, जिसे युवावस्था में सीएम बनने का मौका मिला हो, वो अगर अपनी तीसरी पारी के अंतिम चरण में लोगों से सुझाव एकत्र करे ये समझ से परे है. सीएम और उनकी पार्टी यह जानती है कि अब उनका समय पूरा हो चुका है और जहां तक राजस्थान में सरकार की बात है तो यहां सरकार समाप्त हो चुकी, अब तो सिर्फ सर्कस बचा है.

इसे भी पढ़ें - सुनियोजित तरीके से की गई महाराणा प्रताप के इतिहास के साथ छेड़छाड़: शेखावत

जयपुर बैठक पर बोले शेखावत - जयपुर में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हुई बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि इस बैठक में कई विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई. इसमें 2023 और 24 के चुनाव में पार्टी राजस्थान में कैसे बेहतर प्रदर्शन करे, इस पर भी बात हुई. इसके इतर राजस्थान सरकार की विफलताओं को मुद्दे बनाना, पेपर लीक प्रकरण, महिलाओं संग जारी आपराधिक घटनाओं से जनता को अवगत कराने के लिए भी रणनीति बनाई गई.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

उदयपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अब धीरे-धीरे सियासी रंग जमने लगा है. शनिवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत उदयपुर के दौरे पर रहे. यहां वो नारायण सेवा संस्थान की ओर से आयोजित दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मियों से रुबरु हुए शेखावत ने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. शेखावत ने कहा कि 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांवरिया जी और 5 अक्टूबर को जोधपुर के दौरे पर आ रहे हैं. दोनों ही जगह पीएम मोदी राजस्थान की जनता को करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि इन दोनों ही सभाओं में पीएम मोदी से चुनाव में काम करने के लिए नया मंत्र मिलने वाला है.

सीएम गहलोत के विजन 2030 पर बोला हमला - इस दौरान शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विजन 2030 पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को राजस्थान की जनता ने तीन बार मुख्यमंत्री बनाया हो, जिसे युवावस्था में सीएम बनने का मौका मिला हो, वो अगर अपनी तीसरी पारी के अंतिम चरण में लोगों से सुझाव एकत्र करे ये समझ से परे है. सीएम और उनकी पार्टी यह जानती है कि अब उनका समय पूरा हो चुका है और जहां तक राजस्थान में सरकार की बात है तो यहां सरकार समाप्त हो चुकी, अब तो सिर्फ सर्कस बचा है.

इसे भी पढ़ें - सुनियोजित तरीके से की गई महाराणा प्रताप के इतिहास के साथ छेड़छाड़: शेखावत

जयपुर बैठक पर बोले शेखावत - जयपुर में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हुई बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि इस बैठक में कई विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई. इसमें 2023 और 24 के चुनाव में पार्टी राजस्थान में कैसे बेहतर प्रदर्शन करे, इस पर भी बात हुई. इसके इतर राजस्थान सरकार की विफलताओं को मुद्दे बनाना, पेपर लीक प्रकरण, महिलाओं संग जारी आपराधिक घटनाओं से जनता को अवगत कराने के लिए भी रणनीति बनाई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.