उदयपुर. शहर के गंगू कुंड में रविवार को एक युवक की डूबने से मौत हो गई. दरअसल गंगू कुंड में बारिश के बाद पानी की आवक हुई थी. जिसके बाद गंगू कुंड पूरा भर गया था. वहीं युवक के डूबने की सूचना जब आसपास के लोगों को हुई तो मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए. जिसके बाद इस हादसे की सूचना भूपालपुरा थाना को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला.
यह भी पढ़ें. प्रदेश भर में 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी
युवक की पहचान टीडी निवासी मोहन लाल मीणा के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबी हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखवाया है, हालांकि युवक के डूबने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. बता दें कि उदयपुर में लगातार हो रही बारिश के बाद शहर की झीलें लबालब हो गई है तो वहीं गंगू कुंड में भी पानी की आवक बढ़ गई थी. जिसके चलते उदयपुर समेत आसपास के कई गांव के लोग इसे देखने के लिए आ रहे थे.