उदयपुर. जिले में बीती रात को हुई अच्छी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं, तो कई रेलवे अंडरपास में पांच पांच फीट तक पानी भर आया. जिले के कुराबड इलाके में भी आज सुबह बच्चों को लेकर अंडर पास से गुजर रही एक बस पानी में फंस गई. जिसके चलते बस करीब 1 घंटे तक पानी के बीच फंसी रही. इस दौरान बस में करीब 2 दर्जन बच्चे सवार थे.
जिन्होंने बस की छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से सभी बच्चों को एक-एक कर बाहर निकाला और बस को भी अंडरपास से बाहर निकलवाया. जानकारी के अनुसार खारवा अंडरपास में यह बस फंस गई थी.
यह बस बच्चों को लेकर अलग अलग ग्रामीणों इलाको से शहर में स्कूल लेकर जाती है. आज अचानक अंडरपास में ज्यादा भरे पानी के चलते बस बीच में जाकर रुक गई. जिससे सभी बच्चों की जान आफत में आ गई इस दौरान सभी बच्चों ने ड्राइवर की मदद से बस में से निकल कर छत पर बैठकर अपनी जान बचाई.
आपको बता दें कि उदयपुर में बीती रात साल की सबसे तेज बारिश हुई थी. जिसके चलते शहर की सड़कें जहां तालाब बन गई तो वहीं शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया और इसी के चलते आज यह हादसा हुआ.