ETV Bharat / state

Father Rapes Daughter: नाबालिग से पिता ने किया दुष्कर्म, बेटी के लिए पति के खिलाफ थाने पहुंची मां - उदयपुर में रेप

Udaipur Father Raped Daughter, उदयपुर के बावलवाड़ा में एक शराबी पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ रेप किया. महीनों पहले हुए इस जघन्य अपराध का पता जैसे ही बच्ची की मां को चला उसने थाने में रपट लिखवा दी. आइए जानते हैं इस शर्मनाक वारदात का पूरा सच!

Father Rapes Daughter
मां ने पति के खिलाफ दर्ज कराया केस
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 10:05 AM IST

Updated : Feb 15, 2023, 10:07 PM IST

उदयपुर. मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आने के बाद सब सकते में हैं. मां को जैसे ही 15 साल की Rape Victim के जरिए वारदात का पता चला उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. आरोपी पिता फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. इस मामले में बच्ची के दादा के खिलाफ भी नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है.

डरी सहमी बच्ची ने महीनों बाद बताया सच- जानकारी के अनुसार बावलवाड़ा थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को घर से दूर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस जघन्य वारदात के बाद बेटी घर आकर डरी-सहमी रहने लगी. अपनी बच्ची के व्यवहार में आए बदलाव से मां को आशंका होने लगी. मां के मन में काफी सवाल उठने लगे. अपने सवालों पर विराम लगाने के लिए मां ने बेटी को भरोसे में ले पूछताछ. कुछ देर तक तो बेटी ने कुछ नहीं बताया लेकिन बार-बार पूछने पर उसने सच बताया.

POCSO में मामला दर्ज- बेटी की आपबीती सुन मां के होश उड़ गए. वो सीधे थाने पहुंची और पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया. बावलवाड़ा थाना अधिकारी हेमंत ने बताया FIR POCSO 3/4 धारा 376 के तहत लॉज कराई गई है. मां ने बच्ची के दादा, दादी और बुआ पर अपराध में सहयोग देने,वारदात को छुपाने और मारपीट का आरोपी बताया है. थानाधिकारी के मुताबिक उसके पति ने नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया. वारदात 9 जून 2022 की बताई गई है.

पढ़ें- Rape in Rajsamand: नाबालिग से दुष्कर्म, सात हैवानों ने 5 दिन तक की मनमानी...आरोपियों में एक नाबालिग

आपसी कलह की बात- थाना अधिकारी ने बताया कि परिवार के लोग आपस में लड़ते झगड़ते रहते थे. पारिवारिक कलह चरम पर था. वहीं आरोपी पिता शराब का आदी था और आए दिन पीकर हल्ला मचाता रहता था. उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है और इससे पहले भी वो किसी अन्य मामले में सलाखों के पीछे जा चुका है. दम्पती के पीड़ित बच्ची को मिलाकर 5 बच्चे हैं.

उदयपुर. मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आने के बाद सब सकते में हैं. मां को जैसे ही 15 साल की Rape Victim के जरिए वारदात का पता चला उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. आरोपी पिता फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. इस मामले में बच्ची के दादा के खिलाफ भी नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है.

डरी सहमी बच्ची ने महीनों बाद बताया सच- जानकारी के अनुसार बावलवाड़ा थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को घर से दूर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस जघन्य वारदात के बाद बेटी घर आकर डरी-सहमी रहने लगी. अपनी बच्ची के व्यवहार में आए बदलाव से मां को आशंका होने लगी. मां के मन में काफी सवाल उठने लगे. अपने सवालों पर विराम लगाने के लिए मां ने बेटी को भरोसे में ले पूछताछ. कुछ देर तक तो बेटी ने कुछ नहीं बताया लेकिन बार-बार पूछने पर उसने सच बताया.

POCSO में मामला दर्ज- बेटी की आपबीती सुन मां के होश उड़ गए. वो सीधे थाने पहुंची और पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया. बावलवाड़ा थाना अधिकारी हेमंत ने बताया FIR POCSO 3/4 धारा 376 के तहत लॉज कराई गई है. मां ने बच्ची के दादा, दादी और बुआ पर अपराध में सहयोग देने,वारदात को छुपाने और मारपीट का आरोपी बताया है. थानाधिकारी के मुताबिक उसके पति ने नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया. वारदात 9 जून 2022 की बताई गई है.

पढ़ें- Rape in Rajsamand: नाबालिग से दुष्कर्म, सात हैवानों ने 5 दिन तक की मनमानी...आरोपियों में एक नाबालिग

आपसी कलह की बात- थाना अधिकारी ने बताया कि परिवार के लोग आपस में लड़ते झगड़ते रहते थे. पारिवारिक कलह चरम पर था. वहीं आरोपी पिता शराब का आदी था और आए दिन पीकर हल्ला मचाता रहता था. उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है और इससे पहले भी वो किसी अन्य मामले में सलाखों के पीछे जा चुका है. दम्पती के पीड़ित बच्ची को मिलाकर 5 बच्चे हैं.

Last Updated : Feb 15, 2023, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.