उदयपुर. जिले के गोगुंदा पिण्डवाड़ा हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर कार को तेज गति से आई स्कोर्पियो गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना क्रम से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
बता दें कि पिंडवाड़ा की ओर से आई सफेद कलर की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी गोगुंदा टोल नाके पर पर्ची कटवा रही थी, तभी अचानक पीछे से आई स्कॉर्पियो गाड़ी ने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को टक्कर मार दी. इस हादसे में कार में सवार बैठे चार लोगों को मामूली चोटें आई है. टक्कर मारने के बाद स्विफ्ट डीजायर गाड़ी आगे चली गई वहीं इस हादसे के बाद स्कोर्पियो चालक ने गाड़ी को रिवर्स में लेकर चालाकी से मौके से फरार हो गया.
पढ़ेंः विदेशी सैलानियों की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बची महिला पर्यटक
बता दें कि है पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद में अब पुलिस आरोपी स्कार्पियो चालक की तलाश में जुट गई है. वहीं गनीमत रही कि इस पूरी घटना में मारुति कार चालक को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई है.