उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में शनिवार से दो दिवसीय भारतीय युवा संसद का आयोजन शुरू (Two day Indian Youth Parliament) होगा. मीडिया फाउण्डेशन की ओर से आगामी उदयपुर में ‘‘लोकतंत्र और संवाद’’ विषय पर आयोजित होने वाली भारतीय युवा संसद का आयोजन गीतांजलि सभागार में शनिवार सुबह 8 बजे प्रारंभ होगा. इस कार्यक्रम में राज्यसभा के उपसभापति भाग लेंगे.
इसमें देश के 20 राज्यों से युवा शामिल होंगे और लोकतंत्र और संवाद विषय पर चर्चा करेंगे. इसमें दिग्गज राजनेता, शिक्षा के क्षेत्र में नामचीन लोग, सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य प्रबुद्ध जन अपने विचार रखेंगे. आयोजन राजस्थान विधानसभा क संरक्षण में मीडिया फाउंडेशन प्रन्यास की ओर से किया जा रहा हैं. भारतीय युवा संसद का यह 19वां सत्र हैं इससे पूर्व देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजन हो चुका हैं. देश भर से कुल 22 राज्यों के युवाओं ने इस आयोजन के लिए पंजीयन करवाया हैं.
राज्यसभा के उपसभापति लेंगे भागः राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश 3 जून से 5 जून तक उदयपुर प्रवास पर रहेंगे. वे 4 जून को सुबह 10.15 बजे एकलिंगपुरा स्थित गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. हरिवंश शाम 4.30 बजे नाथद्वारा जाएंगे तथा शाम 7 बजे पुनः उदयपुर सर्किट हाउस पहुंचेंगे. वे 5 जून की सुबह 8.45 बजे वायुयान से दिल्ली प्रस्थान करेंगे.
युवा संसद के इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर के विभिन्न राज्यों के युवाओं, विश्वविद्यालयों के स्नातकों सहित राजस्थान के सभी विश्वविद्यालयों के प्रतिभागी देश के नामचीन राजनेताओं, पत्रकारों, कुलपतियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे.
ये लेंगे भागः आयोजन में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, अरुणाचल विधानसभा अध्यक्ष पीडी सोना, सांसद आनन्दपुर साहिब मनीष तिवारी, सांसद चित्तौड़गढ़ सीपी जोशी भाग लेंगे. साथ ही सांसद मुम्बई पूनम महाजन, सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता राजद प्रो. मनोज झा, तिब्बत की निर्वासित संसद के अध्यक्ष सोनम टेम्फेल, पूर्व केन्द्रीय मन्त्री प्रताप सारंगी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, बीजू जनता दल के राज्यसभा सांसद मुजीबुर्रहमान, गीतांजलि विश्वविद्यालय के चेयरमैन जेपी अग्रवाल भाग लेंगे. इसी प्रकार जीजीटीयू कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी, नेहू मेघालय के कुलपति प्रो. प्रभाशंकर शुक्ला, राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनन्द भालेराव, जनार्दनराय विद्यापीठ के कुलपति प्रो. सारंगदेवत, लक्ष्यराजसिंह आदि मौजूद रहेंगे.