ETV Bharat / state

उदयपुर में देर रात दो समुदायों में विवाद, तलवारबाजी में 3 घायल

उदयपुर जिले में बुधवार रात को दो समुदाय को लोगों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद हिंसक रूप ले लिया. दोनों समुदाय के लोगो एक दूसरे के खिलाफ तलवार से हमला कर दिया जिसमें 3 लोग घायल हो गए हैं.

उदयपुर में देर रात दो समुदायों में विवाद
उदयपुर में देर रात दो समुदायों में विवाद
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 9:12 AM IST

उदयपुर. प्रदेश के उदयपुर जिले में बुधवार रात को दो समुदायों के लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. कहासुनी के बाद दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए जिसमें 3 लोग घायल हो गए हैं. दरअसल शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में बुधवार रात को दो गुटों में विवाद हो गया देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक दूसरे ने तलवार से हमला कर दिया. जिसमें 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलने के साथ ही स्थानीय पुलिस के साथ साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस का जाब्ता भी मौके पर पहुंचा और पूरे मामले को शांत कराया गया.वहीं देर रात भूवन भूषण यादव सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पहुंचे जहां उन्होंने जायजा लिया.

क्या था मामला : जानकारी में सामने आया कि दो समुदाय विशेष के लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान समुदाय विशेष के युवा एक दूसरे को देख लेने की धमकी दे रहे थे. विवाद एक दूसरे को घूरने की बात को लेकर शुरू हुआ. हालांकि शुरूआत में लोगों ने समझा इसके बाद दोनों समुदाय के युवा वहां से चले गए. लेकिन बाद में फिर विवाद शुरू हो गया. उसके बाद दोनों गुटों के लोग आमने-सामने हो गए जिसमें 3 लोग घायल हो गए. हंगामे की सूचना मिलने के साथ ही अंबामाता थानाधिकारी रविंद्र चारण पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर मारपीट होता देख दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया.

वहीं थाना अधिकारी ने विवाद बढ़ता देख अपने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस का अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना के बाद घायलों को एमबी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. ‌बात यहीं खत्म नहीं हुई. घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों पक्षों के लोग बड़ी संख्या में एमबी अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए. अस्पताल के बाहर तनातनी बढ़ता देख सभी घायलों को अलग-अलग विंग में भर्ती कराया गया. घटना की 1 घंटे बाद तक एसपी घटनास्थल पर मौजूद रहे. उसके बाद वे मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. एहतियातन बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी तैनात किए गए थे.

पढ़ें Nimbahera Attack Case : जख्मी युवक उदयपुर रेफर, सहकारिता मंत्री के भांजे को बताया षड्यंत्रकारी...जानिए पूरा मामला

उदयपुर. प्रदेश के उदयपुर जिले में बुधवार रात को दो समुदायों के लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. कहासुनी के बाद दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए जिसमें 3 लोग घायल हो गए हैं. दरअसल शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में बुधवार रात को दो गुटों में विवाद हो गया देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक दूसरे ने तलवार से हमला कर दिया. जिसमें 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलने के साथ ही स्थानीय पुलिस के साथ साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस का जाब्ता भी मौके पर पहुंचा और पूरे मामले को शांत कराया गया.वहीं देर रात भूवन भूषण यादव सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पहुंचे जहां उन्होंने जायजा लिया.

क्या था मामला : जानकारी में सामने आया कि दो समुदाय विशेष के लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान समुदाय विशेष के युवा एक दूसरे को देख लेने की धमकी दे रहे थे. विवाद एक दूसरे को घूरने की बात को लेकर शुरू हुआ. हालांकि शुरूआत में लोगों ने समझा इसके बाद दोनों समुदाय के युवा वहां से चले गए. लेकिन बाद में फिर विवाद शुरू हो गया. उसके बाद दोनों गुटों के लोग आमने-सामने हो गए जिसमें 3 लोग घायल हो गए. हंगामे की सूचना मिलने के साथ ही अंबामाता थानाधिकारी रविंद्र चारण पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर मारपीट होता देख दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया.

वहीं थाना अधिकारी ने विवाद बढ़ता देख अपने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस का अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना के बाद घायलों को एमबी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. ‌बात यहीं खत्म नहीं हुई. घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों पक्षों के लोग बड़ी संख्या में एमबी अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए. अस्पताल के बाहर तनातनी बढ़ता देख सभी घायलों को अलग-अलग विंग में भर्ती कराया गया. घटना की 1 घंटे बाद तक एसपी घटनास्थल पर मौजूद रहे. उसके बाद वे मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. एहतियातन बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी तैनात किए गए थे.

पढ़ें Nimbahera Attack Case : जख्मी युवक उदयपुर रेफर, सहकारिता मंत्री के भांजे को बताया षड्यंत्रकारी...जानिए पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.