ETV Bharat / state

नए साल से पहले ही लेकसिटी पर्यटकों से गुलजार, अब तक 60 फीसदी होटल बुक

देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर लेक सिटी यानी उदयपुर शहर इन दिनों पर्यटकों से गुलजार नजर आ रहा है. इस बार नए साल पर उदयपुर में अब तक के रिकॉर्ड टूट सकते हैं. अब तक 60 फीसदी से ज्यादा होटल और रिसॉर्ट बुक हो चुके हैं.

लेकसिटी में टूरिज्म बूम-बूम
लेकसिटी में टूरिज्म बूम-बूम
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 23, 2023, 10:14 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 11:01 PM IST

टूरिस्ट से गुलजार हो रहा उदयपुर

उदयपुर. अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया में विशेष पहचान बन चुका उदयपुर इन दिनों पर्यटकों से गुलजार नजर आ रहा है. देश-दुनिया से बड़ी संख्या में पर्यटक न्यू ईयर मनाने के लिए राजस्थान के उदयपुर को चुन रहे हैं. बड़ी संख्या में देसी- विदेशी सैलानियों ने नए साल का जश्न बनाने के लिए उदयपुर को अपनी पहली पसंद बनाया है. यही कारण है, कि उदयपुर में अब तक 60 फीसदी से ज्यादा होटल और रिसॉर्ट बुक हो चुके हैं. इतना ही नहीं इस बार होटल मालिकों ने बाहर से आने वाले मेहमानों के लिए विशेष तौर के ऑफर और खास इंतजाम किए हैं जिससे नए साल का जश्न उनके लिए यादगार बन जाए

सैलानी मनाएंगे झीलों के शहर में नया साल : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खूबसूरती के लिए ख्याति प्राप्त जिसे लोग अलग-अलग नाम से भी जानते हैं. झीलों की नगरी, पूर्व का वेनिस, राजस्थान का कश्मीर ऐसे ही अनेंकों नामों से सात समंदर पार तक अपनी पहचान बनाने वाले उदयपुर में पर्यटन सीजन परवान है. सर्दी की छुट्टियों और नये साल के स्वागत के जश्न में शामिल होने के लिए भारी तादाद में देशी-विदेशी सैलानी लेकसिटी उदयपुर का रुख किये हुए हैं. अब नए साल के पहले ही उदयपुर के पर्यटन स्थलों पर मेले जैसा माहौल नजर आ रहा है. पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उदयपुर में इस बार नए साल पर रिकॉर्ड तोड़ टूरिस्ट आने का अनुमान है. अपने नैसर्गिक सौंदर्य और राजपूताना शान-बान के लिए झीलों की नगरी को जाना जाता है. उदयपुर बॉलीवुड सेलब्स का पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस भी है.

नए साल पर पर्यटकों का टूटेगा रिकॉर्ड
नए साल पर पर्यटकों का टूटेगा रिकॉर्ड

पढ़ें:झीलों की नगरी उदयपुर में उमड़े टूरिस्ट, नव वर्ष पर टूट सकते हैं पर्यटकों की संख्या के रिकॉर्ड

अब तक हो चुकी 60 फ़ीसदी से ज्यादा होटल बुक: नए साल का जश्न मनाने के लिए उदयपुर में इस बार खासी धूम देखी जा रही है. होटल व्यवसाईयों के अनुसार अब तक उदयपुर में 60 फ़ीसदी से ज्यादा होटल और रिसोर्ट बुक हो चुके हैं. वही पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए होटल व्यवसाईयों ने भी अलग-अलग ऑफर और नए साल पर विशेष इंतजाम किए हैं. होटल एसोसिएशन की उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि पिछली बार की तुलना में उदयपुर में इस बार बड़ी संख्या में टूरिस्ट आएंगे, क्योंकि उदयपुर की खूबसूरत झीलें हर किसी को आकर्षित करती हैं. इस बार आने वाले देसी-विदेशी मेहमानों के लिए होटल व्यवसाईयों की ओर से विशेष तौर से इंतजाम किए गए जिसमें अलग-अलग पैकेज बनाए गए हैं. उदयपुर में नॉरमल होटल से लेकर फाइव स्टार तक अलग-अलग पैकेज दिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उदयपुर में 1000 रूम से लेकर एक लाख रुपए तक के खास रूम हैं, जिसमें विशेष तौर के इंतजाम भी किए गए हैं. होटल और रिसॉर्ट में न्यू ईयर को लेकर डीजे पार्टी का विशेष इंतजाम किया गया है. इसके साथ पैकेज के लिए दो रूम का विशेष लंच डिनर पार्टी भी रखी गई है. इसमें डीजे नाइट, खाना और कैम्प में नाइट स्टे की सुविधा दी जा रही है. इसके लिए इवेंट करवाने वालों ने तैयारी शुरू कर दी है. 31 दिसंबर की शाम विशेष व्यंजनों से 2023 की विदाई और 1 जनवरी 2024 पर विशेष व्यंजनों से नए साल का स्वागत किया जाएगा. मेहमानों को राजस्थानी व्यंजनों के साथ अलग-अलग व्यंजनों की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें खासकर दाल बाटी चूरमा और मेवाड़ी व्यंजन शामिल किए गए हैं.

उदयपुर में अब तक हो चुकी 60 फ़ीसदी से ज्यादा होटल बुक
उदयपुर में अब तक हो चुकी 60 फ़ीसदी से ज्यादा होटल बुक

न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारी: यहां कैपिंग, कैम्प फायर, इनडोर सहित अन्य अलग-अलग तरीके से न्यू ईयर सेलिब्रेशन किया जाएगा. हर होटल का अपना अलग अंदाज होगा.उदयपुर अब नए साल के स्वागत के लिए देशी-विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है इसीलिए यहां साल के अंत में होटल्स में जगह नहीं मिलती है. उदयपुर में पर्यटकों को रंगारंग पार्टी के साथ यादगार पार्टी करने का मौका मिलेगा. होटल मालिक ने भी पूरी तैयारियां कर ली है. इन फाइव स्टार होटलों में पर्यटकों के ठहरने के साथ उनके मनोरंजन के लिए फोक म्यूजिक, फोक डांस, पपेट शो के साथ मैजिक शो का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें: करतब और कलाबाजियों के साथ आ रहा है 'सिद्धी धमाल' ग्रुप, शिल्पग्राम महोत्सव में करेंगे परफॉर्म

नई साल पर पर्यटकों का टूटेगा रिकॉर्ड: पर्यटन विभाग के अधिकारी ने बताया कि लगातार उदयपुर में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में आने वाले नए साल पर रिकॉर्ड टूरिस्ट आने की संभावना है. बता दें कि इन दिनों उदयपुर की खूबसूरत झील लबालब है. जहां पर्यटक वोटिंग का भी जमकर लुफ्त ले रहे हैं. पिछले महीने के रिकॉर्ड को देखें, तो हर महीने लगातार पर्यटक बढ़ते जा रहे हैं. पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि लेकसिटी, वेडिंग सिटी, कॉन्फ्रेंस सिटी के प्रति टूरिस्ट्स का क्रेज बढ़ता जा रहा है. आने वाले समय में उदयपुर की ख्याति 24 आवर डेस्टिनेशन की होगी. हमें नए अट्रैक्शन भी लाने होंगे और नए इवेंट्स और फेस्टिवल्स का आयोजन करने की दिशा में प्लान करना होगा.

सैलानी मनाएंगे झीलों के शहर में नव वर्ष
सैलानी मनाएंगे झीलों के शहर में नव वर्ष

इस बार टूटेंगे रिकॉर्ड: लेक सिटी में पर्यटक लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं 14 साल में पहली बार नवंबर में 2.36 लाख से ज्यादा पर्यटक घूमने आए. ऐसे में पर्यटन विभाग के अधिकारियों का अनुमान है कि दिसंबर और जनवरी के महीने में भी रिकॉर्ड तौर टूरिस्ट आएंगे. इस साल 11 माह में अब तक 17.45 लाख पर्यटक घूमने के लिए उदयपुर आ चुके हैं. पिछले साल नवंबर तक का आंकड़ा 15.24 लाख था. इस नवंबर में 2.15 लाख घरेलू और 21 हजार 299 विदेशी पर्यटक आए हैं.

फ्लाइट का किराया भी बढ़ा: नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्टों के उदयपुर आने की वजह से एयरलाइंस कंपनियों ने फ्लाइट का किराया भी बढ़ा दिया है. उदयपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट का किराया 5200 से ₹ 5600 है, तो वहीं उदयपुर से नई दिल्ली जाने के लिए 4600 किराया है. उदयपुर से अहमदाबाद 3300, उदयपुर से हैदराबाद 7800 उदयपुर से जयपुर का किराया 4500 है.

पढ़ें:Bhavya-Pari Wedding : राजस्थान के पांच सितारा होटल में हुई 'भव्य' शादी, कुछ यूं दिखा नजारा

डेस्टिनेशन के लिए फेमस: उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे पसंदीदा जगह माना जाता है. बदलते मौसम के मिजाज के साथ अपनी विरासत और संस्कृति के लिए मशहूर शहर में बड़ी संख्या में लोग प्रमुख पर्यटन स्थलों पर दिखाई दे रहे हैं. उदयपुर में जग मंदिर, लेक पैलेस, सज्जनगढ़, पिछोला, दूध तलाई, सहेलियों की बाड़ी, सुखाड़िया सर्किल, प्रताप गौरव केंद्र, फतेहसागर, शिल्पग्राम, बड़ी लेक और अन्य दर्शनीय स्थलों पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. मेवाड़ के आराध्य देव एकलिंग मंदिर, जगदीश मंदिर, महाकाल मंदिर, बौहरा गणेश मंदिर, करणी माता और नीमच माता मंदिर के साथ अंबामाता दर्शन करने के लिए पर्यटक भी खूब आ रहे हैं.

उदयपुर पहुंचे न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए सैलानी
उदयपुर पहुंचे न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए सैलानी

डेस्टिनेशन वेडिंग बना उदयपुर : हर साल बड़ी संख्या में लोग प्री-वेडिंग शूट और शाही शादी के लिए उदयपुर पहुंचते हैं. लेकसिटी में कई हॉलीवुड, बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियां के परिवार के लोगों की शादियों के आयोजन देखे जा चुके हैं. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा की शादी हुई. झीलों की नगरी में इनके अलावा पिछले वर्ष यहां मुकेश अंबानी की बेटी, फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन की शादी सहित कंगना रनौत के भाई की शादी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल के बेटे का विवाह का भी फंक्शन यहां आयोजित हो चुका है. तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, गुरु रंधावा, जैकलिन फर्नांडिस, सारा अली खान, रवीना टंडन के अलावा अन्य बड़े सितारों का पसंदीदा जगह रहा है उदयपुर.

टूरिस्ट से गुलजार हो रहा उदयपुर

उदयपुर. अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया में विशेष पहचान बन चुका उदयपुर इन दिनों पर्यटकों से गुलजार नजर आ रहा है. देश-दुनिया से बड़ी संख्या में पर्यटक न्यू ईयर मनाने के लिए राजस्थान के उदयपुर को चुन रहे हैं. बड़ी संख्या में देसी- विदेशी सैलानियों ने नए साल का जश्न बनाने के लिए उदयपुर को अपनी पहली पसंद बनाया है. यही कारण है, कि उदयपुर में अब तक 60 फीसदी से ज्यादा होटल और रिसॉर्ट बुक हो चुके हैं. इतना ही नहीं इस बार होटल मालिकों ने बाहर से आने वाले मेहमानों के लिए विशेष तौर के ऑफर और खास इंतजाम किए हैं जिससे नए साल का जश्न उनके लिए यादगार बन जाए

सैलानी मनाएंगे झीलों के शहर में नया साल : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खूबसूरती के लिए ख्याति प्राप्त जिसे लोग अलग-अलग नाम से भी जानते हैं. झीलों की नगरी, पूर्व का वेनिस, राजस्थान का कश्मीर ऐसे ही अनेंकों नामों से सात समंदर पार तक अपनी पहचान बनाने वाले उदयपुर में पर्यटन सीजन परवान है. सर्दी की छुट्टियों और नये साल के स्वागत के जश्न में शामिल होने के लिए भारी तादाद में देशी-विदेशी सैलानी लेकसिटी उदयपुर का रुख किये हुए हैं. अब नए साल के पहले ही उदयपुर के पर्यटन स्थलों पर मेले जैसा माहौल नजर आ रहा है. पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उदयपुर में इस बार नए साल पर रिकॉर्ड तोड़ टूरिस्ट आने का अनुमान है. अपने नैसर्गिक सौंदर्य और राजपूताना शान-बान के लिए झीलों की नगरी को जाना जाता है. उदयपुर बॉलीवुड सेलब्स का पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस भी है.

नए साल पर पर्यटकों का टूटेगा रिकॉर्ड
नए साल पर पर्यटकों का टूटेगा रिकॉर्ड

पढ़ें:झीलों की नगरी उदयपुर में उमड़े टूरिस्ट, नव वर्ष पर टूट सकते हैं पर्यटकों की संख्या के रिकॉर्ड

अब तक हो चुकी 60 फ़ीसदी से ज्यादा होटल बुक: नए साल का जश्न मनाने के लिए उदयपुर में इस बार खासी धूम देखी जा रही है. होटल व्यवसाईयों के अनुसार अब तक उदयपुर में 60 फ़ीसदी से ज्यादा होटल और रिसोर्ट बुक हो चुके हैं. वही पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए होटल व्यवसाईयों ने भी अलग-अलग ऑफर और नए साल पर विशेष इंतजाम किए हैं. होटल एसोसिएशन की उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि पिछली बार की तुलना में उदयपुर में इस बार बड़ी संख्या में टूरिस्ट आएंगे, क्योंकि उदयपुर की खूबसूरत झीलें हर किसी को आकर्षित करती हैं. इस बार आने वाले देसी-विदेशी मेहमानों के लिए होटल व्यवसाईयों की ओर से विशेष तौर से इंतजाम किए गए जिसमें अलग-अलग पैकेज बनाए गए हैं. उदयपुर में नॉरमल होटल से लेकर फाइव स्टार तक अलग-अलग पैकेज दिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उदयपुर में 1000 रूम से लेकर एक लाख रुपए तक के खास रूम हैं, जिसमें विशेष तौर के इंतजाम भी किए गए हैं. होटल और रिसॉर्ट में न्यू ईयर को लेकर डीजे पार्टी का विशेष इंतजाम किया गया है. इसके साथ पैकेज के लिए दो रूम का विशेष लंच डिनर पार्टी भी रखी गई है. इसमें डीजे नाइट, खाना और कैम्प में नाइट स्टे की सुविधा दी जा रही है. इसके लिए इवेंट करवाने वालों ने तैयारी शुरू कर दी है. 31 दिसंबर की शाम विशेष व्यंजनों से 2023 की विदाई और 1 जनवरी 2024 पर विशेष व्यंजनों से नए साल का स्वागत किया जाएगा. मेहमानों को राजस्थानी व्यंजनों के साथ अलग-अलग व्यंजनों की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें खासकर दाल बाटी चूरमा और मेवाड़ी व्यंजन शामिल किए गए हैं.

उदयपुर में अब तक हो चुकी 60 फ़ीसदी से ज्यादा होटल बुक
उदयपुर में अब तक हो चुकी 60 फ़ीसदी से ज्यादा होटल बुक

न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारी: यहां कैपिंग, कैम्प फायर, इनडोर सहित अन्य अलग-अलग तरीके से न्यू ईयर सेलिब्रेशन किया जाएगा. हर होटल का अपना अलग अंदाज होगा.उदयपुर अब नए साल के स्वागत के लिए देशी-विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है इसीलिए यहां साल के अंत में होटल्स में जगह नहीं मिलती है. उदयपुर में पर्यटकों को रंगारंग पार्टी के साथ यादगार पार्टी करने का मौका मिलेगा. होटल मालिक ने भी पूरी तैयारियां कर ली है. इन फाइव स्टार होटलों में पर्यटकों के ठहरने के साथ उनके मनोरंजन के लिए फोक म्यूजिक, फोक डांस, पपेट शो के साथ मैजिक शो का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें: करतब और कलाबाजियों के साथ आ रहा है 'सिद्धी धमाल' ग्रुप, शिल्पग्राम महोत्सव में करेंगे परफॉर्म

नई साल पर पर्यटकों का टूटेगा रिकॉर्ड: पर्यटन विभाग के अधिकारी ने बताया कि लगातार उदयपुर में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में आने वाले नए साल पर रिकॉर्ड टूरिस्ट आने की संभावना है. बता दें कि इन दिनों उदयपुर की खूबसूरत झील लबालब है. जहां पर्यटक वोटिंग का भी जमकर लुफ्त ले रहे हैं. पिछले महीने के रिकॉर्ड को देखें, तो हर महीने लगातार पर्यटक बढ़ते जा रहे हैं. पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि लेकसिटी, वेडिंग सिटी, कॉन्फ्रेंस सिटी के प्रति टूरिस्ट्स का क्रेज बढ़ता जा रहा है. आने वाले समय में उदयपुर की ख्याति 24 आवर डेस्टिनेशन की होगी. हमें नए अट्रैक्शन भी लाने होंगे और नए इवेंट्स और फेस्टिवल्स का आयोजन करने की दिशा में प्लान करना होगा.

सैलानी मनाएंगे झीलों के शहर में नव वर्ष
सैलानी मनाएंगे झीलों के शहर में नव वर्ष

इस बार टूटेंगे रिकॉर्ड: लेक सिटी में पर्यटक लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं 14 साल में पहली बार नवंबर में 2.36 लाख से ज्यादा पर्यटक घूमने आए. ऐसे में पर्यटन विभाग के अधिकारियों का अनुमान है कि दिसंबर और जनवरी के महीने में भी रिकॉर्ड तौर टूरिस्ट आएंगे. इस साल 11 माह में अब तक 17.45 लाख पर्यटक घूमने के लिए उदयपुर आ चुके हैं. पिछले साल नवंबर तक का आंकड़ा 15.24 लाख था. इस नवंबर में 2.15 लाख घरेलू और 21 हजार 299 विदेशी पर्यटक आए हैं.

फ्लाइट का किराया भी बढ़ा: नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्टों के उदयपुर आने की वजह से एयरलाइंस कंपनियों ने फ्लाइट का किराया भी बढ़ा दिया है. उदयपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट का किराया 5200 से ₹ 5600 है, तो वहीं उदयपुर से नई दिल्ली जाने के लिए 4600 किराया है. उदयपुर से अहमदाबाद 3300, उदयपुर से हैदराबाद 7800 उदयपुर से जयपुर का किराया 4500 है.

पढ़ें:Bhavya-Pari Wedding : राजस्थान के पांच सितारा होटल में हुई 'भव्य' शादी, कुछ यूं दिखा नजारा

डेस्टिनेशन के लिए फेमस: उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे पसंदीदा जगह माना जाता है. बदलते मौसम के मिजाज के साथ अपनी विरासत और संस्कृति के लिए मशहूर शहर में बड़ी संख्या में लोग प्रमुख पर्यटन स्थलों पर दिखाई दे रहे हैं. उदयपुर में जग मंदिर, लेक पैलेस, सज्जनगढ़, पिछोला, दूध तलाई, सहेलियों की बाड़ी, सुखाड़िया सर्किल, प्रताप गौरव केंद्र, फतेहसागर, शिल्पग्राम, बड़ी लेक और अन्य दर्शनीय स्थलों पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. मेवाड़ के आराध्य देव एकलिंग मंदिर, जगदीश मंदिर, महाकाल मंदिर, बौहरा गणेश मंदिर, करणी माता और नीमच माता मंदिर के साथ अंबामाता दर्शन करने के लिए पर्यटक भी खूब आ रहे हैं.

उदयपुर पहुंचे न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए सैलानी
उदयपुर पहुंचे न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए सैलानी

डेस्टिनेशन वेडिंग बना उदयपुर : हर साल बड़ी संख्या में लोग प्री-वेडिंग शूट और शाही शादी के लिए उदयपुर पहुंचते हैं. लेकसिटी में कई हॉलीवुड, बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियां के परिवार के लोगों की शादियों के आयोजन देखे जा चुके हैं. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा की शादी हुई. झीलों की नगरी में इनके अलावा पिछले वर्ष यहां मुकेश अंबानी की बेटी, फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन की शादी सहित कंगना रनौत के भाई की शादी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल के बेटे का विवाह का भी फंक्शन यहां आयोजित हो चुका है. तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, गुरु रंधावा, जैकलिन फर्नांडिस, सारा अली खान, रवीना टंडन के अलावा अन्य बड़े सितारों का पसंदीदा जगह रहा है उदयपुर.

Last Updated : Dec 23, 2023, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.