उदयपुर. जिले में दूसरे दिन भी बारिश का दौर जारी रहा. शहर के आसमान में आज दोपहर बाद अचानक बादलों ने डेरा डाल लिया. जिसके बाद शहर में कहीं तेज तो कहीं हल्की बूंदाबांदी ने शहरवासियों को बढ़ती गर्मी से राहत दी. बारिश के चलते शहर के तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की कमी आई.
झीलों की नगरी उदयपुर में शनिवार को दूसरे दिन भी बारिश का दौर जारी रहा. दोपहर बाद शहर में अचानक मौसम ने करवट ली. जिले कई इलाकों में हल्की तो कहीं तेज बारिश ने गर्मी से राहत दी. बता दें कि बीते कुछ दिनों से उदयपुर में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा था. जिसके चलते तापमान में जहां इजाफा हो रहा था. वहीं तेज धूप में लोगों का जीना मुहाल कर दिया था. वहीं बीते 2 दिनों से हुए मौसम परिवर्तन ने जहां शहर वासियों को गर्मी से राहत दी है. शहर के तापमान में भी अब गिरावट देखने को मिल रही है. शनिवार को एक बार फिर हुई बारिश के बाद शहर का अधिकतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस गिरकर 22 डिग्री पर पहुंच गया.
आपको बता दें कि पिछले साल उदयपुर में मानसून की बेरुखी का असर शहर की झीलों पर पड़ा था. जिसके चलते शहर में पेयजल संकट की स्थिति पैदा हो गई है. ऐसे में इस बार झीलों की नगरी के बाशिंदे बारिश का इंतजार कर रहे . वहीं मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले 2 दिनों तक शहर के मौसम में बदलाव होने की संभावना है. उदयपुर के साथ ही आसपास के हिस्सों में तेज आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी एक बार फिर हो सकती है.