उदयपुर. विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत शनिवार को जिले के साथ-साथ प्रदेश में मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई. इसके साथ ही जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों से चुनावी मैदान में डटे 73 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में लॉक हो गया. मतदान प्रक्रिया के बाद देर रात तक मतदान दलों के लौटने का क्रम बना रहा. मतगणना और संग्रहण केंद्र मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर में तैयार किए गए स्ट्रोंग रूम में विधानसभा वार ईवीएम को संग्रहित किया गया. इसके बाद सभी ईवीएम को कमरे में सील कर दिया गया है. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में देर रात तक विभिन्न अधिकारी मौके पर डटे रहें.
पढ़ें : राजस्थान के चूरू जिले में मतदान के दौरान हंगामा, पत्थरबाजी में जवान की टूटी राइफल
देर रात तक लौटें मतदान दल : जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के बाद देर शाम से मतदान दलों के लौटने का क्रम जारी रहा. जिला मुख्यालय और आसपास के केंद्रों से मतदान दल पहले पहुंचे. वहीं दूरस्थ क्षेत्रों की टीमों के आने का दौर रात तक चलता रहा.
पढ़ें : राजस्थान में 199 सीटों पर 74.96 प्रतिशत हुआ मतदान, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे
विधानसभा वार बनाए गए अलग-अलग काउंटर : मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए विधानसभा वार ईवीएम-वीवीपेट सहित अन्य सामग्री, निर्वाचन से जुड़ी पत्रावलियां आदि जमा कराने के लिए अलग-अलग काउंटर पर कार्मिकों ने सामग्री जमा कराई. विधानसभा और सामग्री वार पृथक काउंटर होने से कार्मिकों को परेशानी नहीं हुई और सुगमता से सामग्री जमा कर ली गई. कार्मिकों को ऑन ड्यूटी प्रमाण पत्र देने के लिए भी पृथक-पृथक काउंटर बनाए गए.