उदयपुर. आरपीएससी पेपर लीक मामले के मुख्य सरगना शेर सिंह मीणा की 11 दिन के पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. शेर सिंह के साथ एक आरोपी अरुण शर्मा को भी कोर्ट में पेश किया गया. जहां न्यायालय ने दोनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया. शेर सिंह की पुलिस कस्टडी रिमांड की अवधि को दो दिन यानी की 19 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. वहीं अरुण शर्मा को कोर्ट ने 24 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेज दिया है.
गर्लफ्रेंड की जमानत याचिका पर फैसला कलः शेर सिंह मीणा की 11 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद उसे न्यायालय ने फिर से 19 अप्रैल तक रिमांड पर भेजा है. इस मामले को उससे और गहन पूछताछ की जाएगी. इसके साथ ही शेर सिंह मीणा की गर्लफ्रेंड अनीता मीणा की जमानत अर्जी पर बहस हुई. जिसपर फैसला मंगलवार को होगा. अनीता मीणा के वकील केके ओझा ने बताया कि एसओजी ने जो प्रकरण दर्ज किया वो बिना किसी कन्फर्म फैक्ट के किया गया.
पढ़ेंः RPSC Paper Leak Case : मास्टरमाइंड शेर सिंह मीणा की गर्लफ्रेंड गिरफ्तार, पुलिस ने जयपुर से दबोचा
एफआईआर के कंटेंट में पुलिस ने खुद कहा कि निश्चित रूप से यह बात नहीं कही जा सकती कि जो पेपर मिला है, वह लीक हुआ पेपर ही है. इसके अलावा इस प्रकरण में जो वास्तविक रूप से पेपर ली का अपराधी है. उसके बारे में पत्रावली में आज दिन तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. आोझा ने कहा कि एसओजी और पुलिस प्रशासन खानापूर्ति कर रहा है. बिना किसी दिशा के ही आगे बढ़े जा रहे हैं. अब अनीता मीणा की जमानत अर्जी पर सुनवाई मंगलवार को होगी. 19 अप्रैल को शेर सिंह मीणा को कोर्ट में पेश किया जाएगा.