उदयपुर. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के समर्थन में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंची वरिष्ठ नेत्री और पूर्व मंत्री गिरिजा व्यास ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जनता पिछले 25 साल से बीजेपी के कुशासन से परेशान है.
व्यास ने कहा कि इस बार उदयपुर की जनता परिवर्तन करेगी और उदयपुर में कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बनेगा. वहीं, महापौर पद के प्रत्याशी को लेकर भी गिरिजा व्यास ने अपनी बात रखी और कहा कि कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता इतना योग्य है कि वह महापौर बनने लायक है.
साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दावा किया है कि नगर निकाय चुनाव में बीजेपी इस बार जीत नहीं पाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उदयपुर में पिछले 25 साल से राज कर रही है. लेकिन शहर की स्थिति बद से बदतर हो गई है.
पढ़ें- जयपुर : 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' के तहत आमेर पुलिस ने किया तीन नशेड़ियों को गिरफ्तार
जनता परेशान है ऐसे में इस बार उदयपुर की जनता परिवर्तन लाएगी और उदयपुर में कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बनेगा. वहीं महापौर पद के उम्मीदवार को लेकर भी गिरिजा व्यास ने अपनी बात रखी. व्यास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने योग्य उम्मीदवारों का चयन किया है और उन्हें मौका दिया है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार महापौर बनने लायक है.
बता दें कि गिरजा व्यास उदयपुर में इस बार विधानसभा चुनाव लड़ी थी. लेकिन गुलाबचंद कटारिया के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद अब गिरीजा व्यास निकाय चुनाव में अपनी उस हार का बदला लेने के मूड में दिखाई दे रही हैं.