उदयपुर. जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से बनवाए गए प्रताप गौरव केंद्र में पर्यटक किस तरह से अधिक से अधिक बढ़े इसको लेकर गुरुवार को एक चिंतन संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में राजसमंद की सांसद दिया कुमारी, उदयपुर के महापौर गोविंद सिंह टाक समेत उदयपुर और आसपास के जिलों के कई प्रबुद्धजनों ने हिस्सा लिया.
इस दौरान सभी ने भविष्य में प्रताप गौरव केंद्र के प्रचार-प्रसार के लिए रणनीति तैयार की. साथ ही उदयपुर और आसपास के जिले में आने वाले पर्यटकों को यहां लाने के लिए एक सार्थक प्रयास की बात कही.
वहीं, इस दौरान राजसमंद की सांसद दीया कुमारी ने कहा, कि प्रताप गौरव केंद्र मेवाड़ की शान है. उन्होंने कहा, कि यहां पर मेवाड़ के वीर इतिहास की परछाई है, जिसे अब जन-जन तक पहुंचाने के लिए चिंतन और मंथन कर रणनीति तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा, कि भविष्य में यहां ना सिर्फ राजस्थान बल्कि देश-दुनिया के पर्यटक आएंगे.