मेवाड़. जिले में बारिश की कामना को लेकर लोग यज्ञ व पूजन कर रहे है. इसी बीच माहेश्वरी समाज के लोगों के द्वारा 21 अगस्त को भगवान इंद्र देव को रिझाने के लिए पूजा-अर्चना की जाएगी. साथ ही पिछोला झील को चुनरी ओढ़ाकर जल्द से जल्द भरने की कामना भी की जाएगी.
बता दें कि उदयपुर में बारिश के होने और झीलों के जल्द से जल्द भरने को लेकर माहेश्वरी महिला सेवा समिति की ओर से लहरिया महोत्सव और प्रभु महामिलन का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर शहर में कलश यात्रा के साथ ही भजनों की मधुर स्वर लहरी भी आकर्षण का केंद्र बनेगी.
पूर्व मंत्री और राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने समिति के सदस्यों के साथ पत्रकारों से रुबरु होते हुए बताया कि 21 अगस्त को जगदीश मंदिर में श्री सांवलिया सेठ की बाल प्रतिमा और खाटू श्याम जी की ध्वजा का समागम होने के साथ-साथ भजनों की प्रस्तुति भी की जाएंगी.
पढ़े- LIVE: सदन में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर चर्चा के बीच पहुंचे PM मोदी
इस सम्पूर्ण महोत्सव में 101 महिलाओं द्वारा पारंपरिक परिधानों में कलश यात्रा प्रारम्भ होकर गणगौर घाट पहुंचेगी. विधायक किरण माहेश्वरी ने साथ ही यह भी बताया कि नौका विहार में पिछोला झील को एक छोर से दूसरे छोर तक 351 लहरियों से ओढ़ाया जाएगा. उसके बाद यज्ञ और पूजन के साथ-साथ महाआरती भी की जाएगी.