राजसमंद. प्रदेश में वनरक्षक भर्ती परीक्षा के पहले ही दिन शनिवार राजसमंद जिले में पेपर का फोटो खींचकर उत्तर-की को वायरल करने का मामला सामने आया था (Rajasthan Forest Guard paper Leak). एसओजी की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने कुछ संदिग्ध को हिरासत में लिया है.
वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर का फोटो खींचकर वायरल करने के मामले में एसओजी व राजसमंद पुलिस ने कुछ पीरक्षार्थियों को दबोचा है. इस मामले में दौसा, करौली, जयपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों से संबंधित परीक्षार्थी हिरासत में लिया है. इस पूरे मामले को लेकर दोपहर बाद राजसमंद एसपी सुधीर चौधरी खुलासा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-वनरक्षक भर्ती परीक्षा देते मुन्नाभाई गिरफ्तार, 50 हजार रुपए में हुआ था सौदा
वनरक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन यानी शनिवार 13 नवंबर को एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया था (Fake candidate arrested ). परीक्षा की दूसरी पारी के दौरान सेवर क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देते एक मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया है. मुन्नाभाई 50 हजार रुपए में परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने के लिए तैयार हुआ था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में जुटी है.