उदयपुर. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के जयपुर के मंत्री और विधायकों को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने इशारों-इशारों में अपने ही मंत्री और विधायकों पर सवाल खड़े कर दिए. अब धारीवाल का यह बयान कांग्रेस में गुटबाजी के लिए गले की नई फांस बन गया है. दरअसल यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल गुरुवार को उदयपुर के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत प्रथम चरण के सीवरेज सिस्टम कार्य की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया भी मौजूद थे. धारीवाल ने अपने संबोधन के दौरान राजस्थान के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट जयपुर के पिछड़ने को लेकर अपने ही मंत्री और विधायकों पर सवाल खड़े कर दिए.
ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर यूडीएच मंत्री का बड़ा हमला, कहा- जल्द होगी कार्रवाई, जनता भाजपा से नाराज
इन चार शहरों में चल रहा है स्मार्टसिटी का कामः दरअसल राजस्थान में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम चार शहरों में चल रहा है. जिन में जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा में काम चल रहा है. शहर की तुलना में जयपुर के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में पिछड़ने को लेकर धारीवाल ने अपने ही सरकार जयपुर से आने वाले मंत्री और विधायकों पर निशाना साधा है. धारीवाल ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मॉनिटरिंग के कारण उदयपुर में स्मार्ट सिटी का कार्य तेज गति से चल रहा है. उदयपुर में सीवरेज और स्मार्ट सिटी के अन्य कार्य इसलिए भी तेज गति से पूरे हो रहे हैं, क्योंकि मॉनिटरिंग हो रही है. दूसरी ओर उन्होंने जयपुर में स्मार्ट सिटी के काम में देरी को लेकर कहा कि जयपुर स्मार्ट सिटी में पिछड़ रहा है.
कोई मंत्री-विधायक न होता तो काम जल्दी होताः धारीवाल कहा कि जयपुर से मैं भी आता हूं इतना ही नहीं जयपुर से राजस्थान सरकार तीन मंत्री भी है और 6 विधायक हैं. बावजूद इसके जयपुर स्मार्ट सिटी में पिछड़ रहा है. धारीवाल ने कहा यही सबसे बड़ी प्रॉब्लम है. धारीवाल बोलते-बोलते यह भी कह गए कि जयपुर से अगर न कोई मंत्री होता और न विधायक होता तो काम समय पर हो जाता. मंत्री और विधायकों में आपसी विवाद के कारण काम में देरी हो जाती है. हर कोई अलग-अलग काम बताते हैं. अगर फैसला करने वाला एक आदमी हो तो समय पर काम पूरा हो जाता है.
धारीवाल ने की कटारिया की प्रशंसाः इस दौरान कार्यक्रम में शांति धारीवाल ने असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी का काम इसलिए भी तेज गति से पूरा हुआ क्योंकि मॉनिटरिंग हुई. उन्होंने कहा कि भले ही कटारिया असम के राज्यपाल बन गए हो, लेकिन वह असम से उदयपुर का ध्यान रखते हैं.
उदयपुर में स्मार्ट सिटी का यह काम हुआ पूराः नगर निगम के आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि अमृत 2.0 के फेज प्रथम के तहत 180.53 करोड़ रुपए की लागत से नए सीवरेज सिस्टम का कार्य होने जा रहा है. यह कार्य 11 मई 2025 तक पूर्ण होगा. इसके तहत शहर में 152 किमी सीवरेज लाइन कार्य किया जाएगा. जिससे 18,620 हाउस सीवरेज कनेक्शन हो सकेंगे. इस योजना से 69,234 जनसंख्या लाभान्वित होगी एवं सीवरेज का कवरेज 12 प्रतिशत और बढ़ जाएगा. अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी ने बताया कि इस कार्य के पूर्ण होने पर उदयपुर नगर निगम का सीवरेज कवरेज 60.59 प्रतिशत से बढ़कर 72.69 प्रतिशत हो जाएगा. योजना के तहत शहर के 14 वार्डों में सीवरेज लाइन डाली जाएगी.