उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में 2 महीने के भीतर एक बार फिर बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आए हैं. ऐसे में बदमाशों ने घात लगाकर बैठी पुलिस पर दूसरी बार हमला किया है. मंगलवार रात को एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई उदयपुर पुलिस बदमाशों का शिकार स्वयं बन गई. उदयपुर पहाड़ा थाना पुलिस पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. इतना ही नहीं बदमाशों ने पुलिस की जीप भी लेकर मौके से फरार हो गए.
दरअसल पुलिस की टीम हिस्ट्रीशीटर बंशाराम को पकड़ने के लिए उनके ठिकाने (छुपे होने की जगह) पर गई थी. इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर अचानक से हमला कर दिया. वे यहीं नहीं रूके बल्कि पुलिस की जीप को भी मौके पर से लेकर नौ दो ग्यारह हो गए. हालांकि बाद में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान जीप को बरामद कर लिया है. इस घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं. फिलहाल उदयपुर पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को नहीं पकड़ पाई है.
इस पूरे मामले को लेकर उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया इस घटना में एक कांस्टेबल को भी चोट आई है. वहीं आरोपियों ने पुलिस जीप लेकर भी भाग गए थे. जिसे (जीप) बाद में बरामद कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस ने कई टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही है. इसके बाद भी उदयपुर पुलिस पुलिस को अब तक किसी भी आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है.
पढ़ें महिला के साथ वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान पुलिस के दो सिपाही निलंबित, देखें वीडियो
कुछ महीनो पूर्व भी पुलिस पर हुआ था हमला : इससे पहले भी एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई उदयपुर पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया था. जिसमें थाना अधिकारी सहित 7 पुलिस के जवान घायल हुए थे. हालांकि इस वारदात को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. लेकिन पुलिस ने उनके कुछ साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम में इस हमले के मास्टरमाइंड रणिया और उसके आरोपी बेटे को पुलिस अलग अलग इलाकों में ढूंढ रही है.