ETV Bharat / state

Exclusive : गौरव वल्लभ बोले- कन्हैया हत्याकांड का 'राज' जल्द बाहर लाऊंगा - Congress Candidate Gourav Vallabh

Congress Candidate Gourav Vallabh, उदयपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कन्हैया हत्याकांड का 'राज' जल्द बाहर लाऊंगा. ऐसी घटनाएं किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जा सकती. उन्होंने गहलोत सरकार की जमकर तारीफ की तो वहीं भाजपा पर निशाना साधा.

Congress Candidate  Gourav Vallabh
Congress Candidate Gourav Vallabh
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 2, 2023, 7:36 AM IST

Updated : Nov 2, 2023, 11:38 AM IST

कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ से खास बातचीत

उदयपुर. राजस्थान की सबसे हॉट सीट में से एक उदयपुर सीट से कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को मैदान में उतारा है. अब भाजपा के ताराचंद जैन और गौरव वल्लभ के बीच मुकाबला होगा. टिकट मिलने के बाद पहली बार बुधवार को उदयपुर पहुंचे गौरव वल्लभ का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उदयपुर के वर्तमान मुद्दों के साथ कन्हैया हत्याकांड पर भी खुलकर अपनी बात रखी.

भाजपा के गढ़ में अब गौरव क्या कर पाएंगे कमाल ? : दरअसल, भाजपा का गढ़ कहे जाने वाली उदयपुर सीट से इस बार कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को मैदान में उतारा है. लंबे समय तक यहां से गुलाबचंद कटारिया चुनाव जीतते आ रहे थे. इस मुद्दे पर गौरव वल्लभ ने कहा कि जो टीम का सबसे विश्वसनीय बल्लेबाज होता है, उसको सबसे तेज पिच पर बड़ी जिम्मेदारी मिलती है. उदयपुर आने के बाद मुझे ऐसा लगता है कि यहां पर कुछ विपरीत परिस्थिति नहीं है, क्योंकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिस अंदाज में मेरा स्वागत किया है उससे नतीजा साफ दिखाई दे रहा है. कांग्रेस यहां से जीतेगी.

पढे़ं : Congress Candidates List : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ उदयपुर शहर से लड़ेंगे चुनाव

कन्हैया हत्याकांड को भाजपा बना रही मुद्दा : कन्हैया हत्याकांड पर पूछे गए सवाल पर गौरव वल्लभ ने कहा कि वह जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें वे 'महामहिम' के साथ कुछ फोटो भी दिखाएंगे. गौरव वल्लभ ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति आतंक से जुड़ी इस तरह की घटना करेगा तो उसको बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि कन्हैया हत्याकांड की जांच एनआईए के पास है. ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह से कहना चाहूंगा, क्यों हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं ? क्यों आरोपियों को अब तक उनके गुनाहों की सजा नहीं मिली ? यह हर भारतीय जानना चाहता है.

उदयपुर में बढ़ेगा टूरिज्म : गौरव वल्लभ ने कहा कि उदयपुर देश दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है, लेकिन आगे टूरिज्म को किस तरह और अधिक बढ़ाया जाए जिससे पर्यटक बड़ी संख्या में आएं, इस पर काम किया जाएगा. इसके साथ ही माइनिंग इंडस्ट्री को बढ़ाने के लिए और अधिक पहल की जाएगी. गौरव वल्लभ ने कहा कि उदयपुर शहर के 30 हजार लोगों से मैंने राय ली. अब कुछ दिन में ही एक मेनिफेस्टो भी जारी किया जाएगा.

पढ़ें : UP CM in Alwar : योगी आदित्यनाथ बोले- राजस्थान में अराजकता का माहौल, इसका इलाज तो हनुमान जी की गदा में है

गौरव वल्लभ ने कहा कि अगर फिर से राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो वह कई कामों को बंद करने का काम करेगी. इतना ही नहीं, गहलोत सरकार द्वारा चलाई जा रही 500 रुपये की सिलेंडर योजना को भी भाजपा बंद करने का काम करेगी, लेकिन इस बार राजस्थान की जनता ने फिर से तय कर लिया है, कांग्रेस को पिछली बार से ज्यादा बहुमत देने के लिए.

कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ से खास बातचीत

उदयपुर. राजस्थान की सबसे हॉट सीट में से एक उदयपुर सीट से कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को मैदान में उतारा है. अब भाजपा के ताराचंद जैन और गौरव वल्लभ के बीच मुकाबला होगा. टिकट मिलने के बाद पहली बार बुधवार को उदयपुर पहुंचे गौरव वल्लभ का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उदयपुर के वर्तमान मुद्दों के साथ कन्हैया हत्याकांड पर भी खुलकर अपनी बात रखी.

भाजपा के गढ़ में अब गौरव क्या कर पाएंगे कमाल ? : दरअसल, भाजपा का गढ़ कहे जाने वाली उदयपुर सीट से इस बार कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को मैदान में उतारा है. लंबे समय तक यहां से गुलाबचंद कटारिया चुनाव जीतते आ रहे थे. इस मुद्दे पर गौरव वल्लभ ने कहा कि जो टीम का सबसे विश्वसनीय बल्लेबाज होता है, उसको सबसे तेज पिच पर बड़ी जिम्मेदारी मिलती है. उदयपुर आने के बाद मुझे ऐसा लगता है कि यहां पर कुछ विपरीत परिस्थिति नहीं है, क्योंकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिस अंदाज में मेरा स्वागत किया है उससे नतीजा साफ दिखाई दे रहा है. कांग्रेस यहां से जीतेगी.

पढे़ं : Congress Candidates List : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ उदयपुर शहर से लड़ेंगे चुनाव

कन्हैया हत्याकांड को भाजपा बना रही मुद्दा : कन्हैया हत्याकांड पर पूछे गए सवाल पर गौरव वल्लभ ने कहा कि वह जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें वे 'महामहिम' के साथ कुछ फोटो भी दिखाएंगे. गौरव वल्लभ ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति आतंक से जुड़ी इस तरह की घटना करेगा तो उसको बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि कन्हैया हत्याकांड की जांच एनआईए के पास है. ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह से कहना चाहूंगा, क्यों हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं ? क्यों आरोपियों को अब तक उनके गुनाहों की सजा नहीं मिली ? यह हर भारतीय जानना चाहता है.

उदयपुर में बढ़ेगा टूरिज्म : गौरव वल्लभ ने कहा कि उदयपुर देश दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है, लेकिन आगे टूरिज्म को किस तरह और अधिक बढ़ाया जाए जिससे पर्यटक बड़ी संख्या में आएं, इस पर काम किया जाएगा. इसके साथ ही माइनिंग इंडस्ट्री को बढ़ाने के लिए और अधिक पहल की जाएगी. गौरव वल्लभ ने कहा कि उदयपुर शहर के 30 हजार लोगों से मैंने राय ली. अब कुछ दिन में ही एक मेनिफेस्टो भी जारी किया जाएगा.

पढ़ें : UP CM in Alwar : योगी आदित्यनाथ बोले- राजस्थान में अराजकता का माहौल, इसका इलाज तो हनुमान जी की गदा में है

गौरव वल्लभ ने कहा कि अगर फिर से राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो वह कई कामों को बंद करने का काम करेगी. इतना ही नहीं, गहलोत सरकार द्वारा चलाई जा रही 500 रुपये की सिलेंडर योजना को भी भाजपा बंद करने का काम करेगी, लेकिन इस बार राजस्थान की जनता ने फिर से तय कर लिया है, कांग्रेस को पिछली बार से ज्यादा बहुमत देने के लिए.

Last Updated : Nov 2, 2023, 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.