उदयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मंगलवार को चौथी सूची जारी कर दी. इस सूची में उदयपुर शहर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को मैदान में उतारा है. अब यहां गौरव वल्लभ और भाजपा के ताराचंद जैन के बीच मुकाबला होगा. बता दें कि गौरव वल्लभ एक बार जमशेदपुर से चुनाव हार चुके हैं. उदयपुर ग्रामीण से डॉ. विवेक कटारा और गोगुन्दा से मांगीलाल गरासिया को टिकट मिला है. कटारा एवं उनकी मां सज्जन कटारा 1-1 बार बीजेपी के फूलसिंह मीणा से हार चुके हैं और गरासिया प्रताप गमेती के सामने लगातार 2 बार चुनाव हार चुके हैं.
दरअसल, गौरव वल्लभ और विवेक कटारा की पैरवी डॉ. सीपी जोशी कर थे, जबकि मांगीलाल गरासिया का टिकट अशोक गहलोत ने फिक्स करवाया. उदयपुर शहर सीट से 2003 से लगातार गुलाबचंद कटारिया जीतते आ रहे थे. ऐसे में यहां पर इस बार अशोक गहलोत दिनेश खोड़निया को टिकट दिलवाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
पढ़ें : Rajasthan : कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट, 56 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ के बारे में : गौरव वल्लभ जोधपुर जिले के पीपाड़ सिटी के रहने वाले हैं. प्रारंभिक शिक्षा के बाद वे पाली चले गए, जहां बांगड़ कॉलेज में एडमिशन लिया. बाद में गौरव जमशेदपुर के एक्सएलआरआई कॉलेज में प्रोफेसर बन गए. कांग्रेस ने तर्कशक्ति के नॉलेज के चलते उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया. पिछले साल ही वे डूंगरपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी बने थे. गौरव के माता-पिता शिक्षक रहे हैं. इन्होंने सीए भी हिंदी विषय में ही की. शुरू से सरकारी स्कूल से पढ़े. एलएलबी भी कर चुके गौरव ने रिर्जव बैंक में नौकरी भी की. वे फाइनेंस पढ़ाते हैं, लेकिन अब गौरव वल्लभ के सामने भी सबसे बड़ी दिक्कत स्थानीय और बाहरी का मुद्दा है, क्योंकि कांग्रेस से यहां स्थानीय कई दावेदार टिकट को लेकर मैदान में जुटे हुए थे.