उदयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. दरअसल, उदयपुर जिले के गोगुंदा इलाके में भगवान परशुराम की मूर्ति खंडित करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सवाल उठाए हैं. वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा कि उदयपुर के गोगुंदा इलाके में भगवान परशुराम की मूर्ति को खंडित किया जाना निंदनीय है. इस तरह की घटनाओं से स्पष्ट होता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था है ही नहीं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस तरह की घटनाओं को लेकर सख्त कदम उठाए.
इस मामले में बीजेपी कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा सहित कई भाजपा नेताओं ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा नेताओं ने ट्वीट कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि भगवान परशुराम की मूर्ति को खंडित करना अत्यंत शर्मनाक है. यह कांग्रेस सरकार की लचर कानून व्यवस्था की बानगी है कि प्रदेश में आए दिन आस्था पर ऐसे हमले होते हैं. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत से कठोर कार्रवाई की मांग की.
पढ़ें- परमवीर चक्र मेजर शैतान सिंह की मूर्ति खंडित, धरना देकर दोषियों को पकड़ने की मांग
राजस्थान के हालात सीरिया और इराक से भी बदतर- उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने भी ट्वीट कर गहलोत सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि गोगुंदा में भगवान परशुराम की मूर्ति को खंडित करना निंदनीय है. गहलोत सरकार के तुष्टिकरण की राजनीति के कारण प्रदेश में हिंदुओं का रहना दुश्वार हो गया है. यहां के हालात सीरिया और इराक से भी बदतर हो गए हैं.
-
प्रदेश में हिंदुओं का रहना दुश्वार हो गया है। यहां के हालात सीरिया एवं इराक से भी बदतर हो गए हैं।
— Arjun Lal Meena (@ArjunMeenaBJP) February 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हमारी सहित समस्त प्रदेशवासियों कि मांग है कि प्रशासन को ऐसे मामलों पर संज्ञान लेकर समाज कंटकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।#godunda #parshuramji BJP Rajasthan
">प्रदेश में हिंदुओं का रहना दुश्वार हो गया है। यहां के हालात सीरिया एवं इराक से भी बदतर हो गए हैं।
— Arjun Lal Meena (@ArjunMeenaBJP) February 21, 2023
हमारी सहित समस्त प्रदेशवासियों कि मांग है कि प्रशासन को ऐसे मामलों पर संज्ञान लेकर समाज कंटकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।#godunda #parshuramji BJP Rajasthanप्रदेश में हिंदुओं का रहना दुश्वार हो गया है। यहां के हालात सीरिया एवं इराक से भी बदतर हो गए हैं।
— Arjun Lal Meena (@ArjunMeenaBJP) February 21, 2023
हमारी सहित समस्त प्रदेशवासियों कि मांग है कि प्रशासन को ऐसे मामलों पर संज्ञान लेकर समाज कंटकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।#godunda #parshuramji BJP Rajasthan
संलिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई की मांग- राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने ट्वीट कर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि- उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में अराजक तत्वों द्वारा भगवान परशुराम की प्रतिमा को तोड़ा जाना प्रदेश सरकार की लचर कानून व्यवस्था एवं जंगलराज को दर्शाता है. राज्य सरकार से मांग है कि इस घटना में संलिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाए.
सत्ताधारियों के साये में चल रहा काला खेल- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर गहलोत सरकार को घेरा है. उन्होंने लिखा कि- सनातन संस्कृति के बढ़ते प्रभाव से तुष्टिकरण की भेदभावपूर्ण राजनीति करने वाले समाज कंटक घबराए हुए हैं. गोगुंदा में भगवान परशुराम की प्रतिमा को तोड़कर उन्होंने अपनी ओछी मानसिकता दिखाई है, दरअसल यह हिंदू एकता पर वार है. जनता जानती है सत्ताधारियों के साये में यह काला खेल चल रहा है.
-
उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में भगवान परशुराम जी की प्रतिमा को खंडित किया जाना अत्यंत निंदनीय है।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) February 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इससे स्पष्ट है कि प्रदेश में कानून और व्यवस्था है ही नहीं।मुख्यमंत्री जी सख़्त कदम उठाइये।#BhagwanPashruram#Udaipur pic.twitter.com/eEaRtKWxrs
">उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में भगवान परशुराम जी की प्रतिमा को खंडित किया जाना अत्यंत निंदनीय है।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) February 21, 2023
इससे स्पष्ट है कि प्रदेश में कानून और व्यवस्था है ही नहीं।मुख्यमंत्री जी सख़्त कदम उठाइये।#BhagwanPashruram#Udaipur pic.twitter.com/eEaRtKWxrsउदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में भगवान परशुराम जी की प्रतिमा को खंडित किया जाना अत्यंत निंदनीय है।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) February 21, 2023
इससे स्पष्ट है कि प्रदेश में कानून और व्यवस्था है ही नहीं।मुख्यमंत्री जी सख़्त कदम उठाइये।#BhagwanPashruram#Udaipur pic.twitter.com/eEaRtKWxrs
राजेंद्र राठौड़ ने भी साधा निशाना- उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा कि- उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में भगवान परशुराम की प्रतिमा को खंडित किया जाना अत्यंत शर्मनाक कृत्य है. कांग्रेस राज में लगातार असामाजिक तत्वों की ओर से धार्मिक भावनाओं को आहत किया जा रहा है और जिम्मेदार मौन बैठे हैं. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की है.
-
उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में भगवान परशुराम जी की प्रतिमा को समाजकंटकों द्वारा खंडित करना अत्यंत शर्मनाक है; यह कांग्रेस सरकार की लचर कानून व्यवस्था की बानगी है कि प्रदेश में आए दिन आस्था पर ऐसे हमले हो रहे हैं, मैं मुख्यमंत्री जी से कठोर कार्रवाई की मांग करता हूं। pic.twitter.com/Qf3dK0P0Ht
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) February 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में भगवान परशुराम जी की प्रतिमा को समाजकंटकों द्वारा खंडित करना अत्यंत शर्मनाक है; यह कांग्रेस सरकार की लचर कानून व्यवस्था की बानगी है कि प्रदेश में आए दिन आस्था पर ऐसे हमले हो रहे हैं, मैं मुख्यमंत्री जी से कठोर कार्रवाई की मांग करता हूं। pic.twitter.com/Qf3dK0P0Ht
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) February 21, 2023उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में भगवान परशुराम जी की प्रतिमा को समाजकंटकों द्वारा खंडित करना अत्यंत शर्मनाक है; यह कांग्रेस सरकार की लचर कानून व्यवस्था की बानगी है कि प्रदेश में आए दिन आस्था पर ऐसे हमले हो रहे हैं, मैं मुख्यमंत्री जी से कठोर कार्रवाई की मांग करता हूं। pic.twitter.com/Qf3dK0P0Ht
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) February 21, 2023
यह है पूरा मामला : उदयपुर जिले के गोगुंदा के रावलिया खुर्द इलाके में रविवार देर रात असामाजिक तत्वों ने भगवान परशुराम की मूर्ति को खंडित कर दिया था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद लोगों ने रास्ता जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. स्थानीय लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तार करने की बात कही थी. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.