उदयपुर. प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 83 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इस सूची में पार्टी ने उदयपुर शहर विधानसभा सीट से 70 वर्षीय ताराचंद जैन को टिकट दिया है. इस सीट से प्रमुख दावेदारों में से एक रहे उदयपुर नगर निगम के उप महापौर पारस सिंघवी ने ताराचंद जैन को टिकट देने का विरोध किया है. इस दौरान उन्होंने असम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया पर भी निशाना साधा है.
कटारिया पर साधा निशाना : दरअसल उदयपुर नगर निगम में उप महापौर पारस सिंघवी ने उदयपुर शहर से दावेदारी जताई थी. पार्टी ने शनिवार को जारी सूची में उदयपुर शहर से ताराचंद जैन को टिकट दिया है. इसके बाद सिंघवी के कार्यकर्ताओं में गुस्सा फूट पड़ा. उपमहापौर पारस सिंघवी ने टिकट वितरण पर नाराजगी व्यक्त करते हुए असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कटारिया का भाग्य रहा इसलिए कम उम्र में विधायक बन गए थे.
अगला कदम उठाते हुए फैसला करेंगे : आरोप लगाया है कि किरण माहेश्वरी, रणधीर सिंह भिंडर, धर्म नारायण जोशी, भवानी जोशी, मांगीलाल जोशी को छला है. इस दौरान सिंघवी भावुक भी हो गए. सिंघवी ने कहा कि अगर पार्टी पुनर्विचार नहीं करेगी तो अपने कार्यकर्ताओं के साथ अगला कदम उठाते हुए फैसला करेंगे.