उदयपुर. राजस्थान की उदयपुर पुलिस में एक ऐसी शातिर गैंग को पकड़ा है. जो बड़े ही शातिर तरीके से महिलाओं के कपड़े पहनकर हाईवे पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए 3 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने हाईवे पर लूट की वारदात को बड़े ही शातिर तरीके से अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने जब आरोपियों से कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम देने की पूरी पटकथा पुलिस के सामने रख दी.
इस तरह वह पूरी गैंग का पर्दाफाश : दरअसल उदयपुर के गोवर्धन थाना पुलिस को मस्तराम मीणा निवासी भीलवाड़ा से एक शिकायत मिली. परिवादी हाईवे पर ट्रक चलाने का काम करता है. पिछले दिनों उदयपुर से मोरबी गुजरात ट्रक में सामान लेकर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में ट्रक के सामने एक लड़की और एक लड़के ने ट्रक के ऊपर टॉर्च दिखाकर उसे रोकने का इशारा किया. जिस पर ट्रक चालक ने जैसे ही दोनों लोगों को देखकर बीच रास्ते में ट्रक रोका वैसे ही हाईवे कि किनारे छिपे 5 से 7 बदमाश अचानक पहुंचकर चालक और सहचालर (खलासी) को पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट करने लगे. गैंग के लोगों ने न सिर्फ खलासी और चालक के साथ मारपीट की बल्कि 20 हजार रुपए सोने चांदी के चैन, पर्स, आधार कार्ड और जरूरी कागजात भी लूटकर फरार हो गए. इस मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की जिसके बाद इस गैंग की पूरी कहानी सामने आयी.
उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से इस गैंग को पकड़ने के लिए प्लान तैयार किया. जिसके बाद हाईवे से पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से लूट की राशि, हथियार और अन्य कागजात भी बरामद किए हैं. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि अपने पांच से सात अन्य साथियों के साथ मिलकर विगत 2 महीने से हाईवे पर लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे. अब तक इन लोगों ने 15 से 20 घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है.
पढ़ें Jaipur Sextortion Extortion case : बदनामी का भय दिखा लोगों को लुटने वाला 5 बदमाश गिरफ्तार
गैंग का वारदात का तरीका : पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सभी बदमाश एक ही गांव के रहने वाले हैं. सभी लोग शाम को इकट्ठा होकर पहले शराब पार्टी किया करते थे उसके बाद तलवार, रस्सी, लट्ठ, तार, सरिया, व मिर्ची पाउडर, मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों से सवार होकर हाईवे पहुंचते थे. जिनमें एक बदमाश लड़की के कपड़े पहनकर हाईवे पर सड़क किनारे खड़ा हो जाता था. वही दूसरा बदमाश हाथ में टॉर्च लेकर आने वाले वाहनों पर रोकने का काम किया करता था. वहीं अन्य बदमाश हाईवे किनारे चट्टानों के पीछे छिपे रहते थे. हाईवे पर गुजरने वाले वाहन लड़का और लड़की की मदद करने जैसे ही वाहन रोकते, पीछे से पांच से सात बदमाश आकर वाहन को चारों ओर से घेर लिया करते थे.
हथियारों से लैस बदमाश वाहन चालक के साथ मारपीट के अलावा उसके बेशकीमती सामान को लूट लिया करते थे. वाहन चालक के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट और मिर्ची पाउडर डालकर फरार हो जाते थे. इतना ही नहीं आरोपियों ने कई बार तो विरोध करने पर चालक और परिचालक को बांध भी दिया करते थे. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश पहाड़ों से होते हुए जंगल की तरफ भाग जाते थे. फिलहाल पुलिस पकड़े गए सभी आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है.