उदयपुर. जिले के प्रतापनगर थाना इलाके में जनवरी माह में एक गोदाम से लाखों रुपए की सिगरेट बॉक्स और कैश चोरी के मामले में उदयपुर पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. गौर है कि उदयपुर जिले में स्थित एक गोदाम में रखी करीब 70 लाख रुपए की सिगरेट के कार्टून और नकद चोरी करने के मामले में पुलिस ने 6 शातिर आरोपी को धर दबोचा है. गिरफ्तार आरोपियों से चोरी हुई सिगरेट के बॉक्स और नगद रुपयों के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
एसपी ने दी जानकारी.
उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि इस मामले में व्यापारी ने केस दर्ज कराया था. जिसमें उन्होंने बताया कि गोदाम से 16 जनवरी की देर रात चोर गोदाम की दीवार तोड़ कर सिगरेट के 46 कार्टन व नकद राशि चुरा ले गये. रिपोर्ट दर्ज करने के बाद ही पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी. इस केस में पुलिस के आला अधिकारी जांच में जुटी जिसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू की गई. पूरी तफ्तीश के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम गठित कर जांच अधिकारी नियुक्त किए गए. टीम ने मॉडर्न तकनीकों की प्रयोग कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता पायी है. पूरी जांच पड़ताल के बाद ही पुलिस ने सिगरेट के गोदाम में चोरी के आरोप में 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
आरोपी हिस्ट्रीशीटर है.
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त कजोड़मल के विरूद्ध 25 प्रकरण, बाबू लाल के विरूद्ध 15 प्रकरण, गोपाल के विरूद्ध 33 प्रकरण नकबजनी ओर लूट के, मुकेश के विरूद्ध 08 ओर वकील खान के विरूद्ध 02 प्रकरण नकबजनी के तथा बिहारी लाल के विरूद्ध 05 प्रकरण चोरी का माल खरीदने के केस दर्ज हैं. इस कार्रवाई में एसएचओ दर्शन सिंह, एसआई मांगीलाल व भीमाराम, हैड कांस्टेबल लाल सिंह, कांस्टेबल रामस्वरूप, सोहन शर्मा तथा साईबर सैल के हैड कांस्टेबल कुलदीप सिंह व कांस्टेबल लोकेश रायकवाल शामिल थे. कांस्टेबल धनराज की इस कार्रवाई में विशेष भूमिका रही है.