ETV Bharat / state

पिछोला स्वरूप सागर और रंग सागर झील हुई लबालब, फतेह सागर को छलकने का इंतजार

लेक सिटी उदयपुर में पिछले कुछ दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है और यह दौर शुक्रवार को भी जारी रहा. बता दें कि लगातार हो रही बारिश के बाद उदयपुर की पिछोला, स्वरूप सागर, और रंग सागर झील लबालब हो गई है.

उदयपुर बारिश न्यूज, फतेह सागर न्यूज, Udaipur Rains News, Fateh Sagar News
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 8:42 PM IST

उदयपुर. लेक सिटी में पिछले कुछ दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है और यह दौर शुक्रवार को भी जारी रहा. बता दें कि लगातार हो रही बारिश के बाद उदयपुर की पिछोला, स्वरूप सागर, और रंग सागर झील लबालब हो गई है. जानकारी के अनुसार शहर और आस-पास के क्षेत्रों में शुक्रवार को दिन में हुई अच्छी बारिश से पीछोला और फतहसागर 11 फीट तक भरने के बाद अब बराबर हो गए हैं और स्वरूप सागर छलक गया है.

पिछोला स्वरूप सागर और रंग सागर झील हुई लबालब

बता दें कि पीछोला के 11 फीट भराव क्षमता पूरी होते ही स्वरूप सागर छलक गया है. वहीं लंबे इंतजार के बाद शहरवासी स्वरूप सागर के झरने को देखने का आनंद ले सकेंगे. हालांकि, पीछोला का पानी फतहसागर नहीं जाएगा क्योंकि फतहसागर भी 11 फीट हो गया है. ऐसे में पीछोला से फतहसागर को जोड़ती लिंक नहर के गेट बंद कर दिए जाएंगे. बता दें कि पीछोला का पानी स्वरूप सागर से होता हुआ आयड़ से उदयसागर में मिलेगा जो किसानों के खेतों की सिंचाई का मुख्य जरिया है.

पढ़ें- महापड़ाव का दूसरा दिन: बंजारा समाज के लोगों ने पानी की टंकी पर चढ़ खुदकुशी करने की दी चेतावनी

वहीं अब फतहसागर में मदार से पानी आना जारी रहेगा और सिर्फ मदार से होने के कारण 13 फीट भराव क्षमता वाले फतहसागर के दो फीट भरने में अब थोड़ा समय लगेगा. जहां पहले दोहरी आवक होने से एक दिन में करीब एक फीट पानी फतहसागर में आ रहा था, वहीं अब सिर्फ मदार से आवक होने से एक दिन में आधा-पौन फीट पानी ही फतहसागर में आ सकेगा. ऐसे में फतहसागर को छलकने के लिए शहरवासियों को अभी कम से कम तीन-चार दिन और इंतजार करना होगा.

उदयपुर. लेक सिटी में पिछले कुछ दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है और यह दौर शुक्रवार को भी जारी रहा. बता दें कि लगातार हो रही बारिश के बाद उदयपुर की पिछोला, स्वरूप सागर, और रंग सागर झील लबालब हो गई है. जानकारी के अनुसार शहर और आस-पास के क्षेत्रों में शुक्रवार को दिन में हुई अच्छी बारिश से पीछोला और फतहसागर 11 फीट तक भरने के बाद अब बराबर हो गए हैं और स्वरूप सागर छलक गया है.

पिछोला स्वरूप सागर और रंग सागर झील हुई लबालब

बता दें कि पीछोला के 11 फीट भराव क्षमता पूरी होते ही स्वरूप सागर छलक गया है. वहीं लंबे इंतजार के बाद शहरवासी स्वरूप सागर के झरने को देखने का आनंद ले सकेंगे. हालांकि, पीछोला का पानी फतहसागर नहीं जाएगा क्योंकि फतहसागर भी 11 फीट हो गया है. ऐसे में पीछोला से फतहसागर को जोड़ती लिंक नहर के गेट बंद कर दिए जाएंगे. बता दें कि पीछोला का पानी स्वरूप सागर से होता हुआ आयड़ से उदयसागर में मिलेगा जो किसानों के खेतों की सिंचाई का मुख्य जरिया है.

पढ़ें- महापड़ाव का दूसरा दिन: बंजारा समाज के लोगों ने पानी की टंकी पर चढ़ खुदकुशी करने की दी चेतावनी

वहीं अब फतहसागर में मदार से पानी आना जारी रहेगा और सिर्फ मदार से होने के कारण 13 फीट भराव क्षमता वाले फतहसागर के दो फीट भरने में अब थोड़ा समय लगेगा. जहां पहले दोहरी आवक होने से एक दिन में करीब एक फीट पानी फतहसागर में आ रहा था, वहीं अब सिर्फ मदार से आवक होने से एक दिन में आधा-पौन फीट पानी ही फतहसागर में आ सकेगा. ऐसे में फतहसागर को छलकने के लिए शहरवासियों को अभी कम से कम तीन-चार दिन और इंतजार करना होगा.

Intro: लेक सिटी उदयपुर में पिछले कुछ दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है और यह दौर शुक्रवार को भी जारी रहा लगातार हो रही बारिश के बाद जहां उदयपुर की पिछोला, स्वरूप सागर, रंग सागर झील लबालब हो गई है तो ही अब सबको इंतजार है उदयपुर के फतेहसागर झील के ओवरफ्लो होने काBody:शहर और आस-पास के क्षेत्र में शुक्रवार दिन में हुई अच्छी बारिश से पीछोला और फतहसागर 11 फीट तक भरने के बाद अब बराबर हो गए हैं और स्वरूप सागर छलक गया है बता दें कि पीछोला के 11 फीट भराव क्षमता पूरी होते ही स्वरूप सागर छलक गया है लंबे इंतजार के बाद शहरवासी स्वरूप सागर के झरने को देखने का आनंद ले सकेंगे हालांकि पीछोला का पानी फतहसागर नहीं जाएगा, क्यों कि फतहसागर भी 11 फीट हो गया है ऐसे में पीछोला से फतहसागर को जोड़ती लिंक नहर के गेट बंद कर दिए जाएंगे पीछोला का पानी स्वरूप सागर से होता हुआ आयड़ से उदयसागर में मिलेगा जो हमारे किसानों के खेतों की सिंचाई का मुख्य जरिया है Conclusion:वही अब फतहसागर में मदार से पानी आना जारी रहेगा और सिर्फ मदार से होने के कारण 13 फीट भराव क्षमता वाले फतहसागर के दो फीट भरने में अब थोड़ा समय लगेगा जहां पहले दोहरी आवक होने से एक दिन में करीब एक फीट पानी फतहसागर में आ रहा था, वहीं अब सिर्फ मदार से आवक होने से एक दिन में आधा-पौन फीट पानी ही फतहसागर में आ सकेगा, ऐसे में फतहसागर को छलकने के लिए शहरवासियों को अभी कम से कम तीन-चार दिन और इंतजार करना होगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.