उदयपुर. जिले में आदमखोर पैंथर का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उदयपुर के परसाद वन रेंज में नरभक्षी पैंथर ने मंगलवार को एक बार फिर से 13 साल की नाबालिग को अपना शिकार बना लिया.
यह पैंथर का तीसरा मानव शिकार है. पहला शिकार 24 जुलाई को किया था, दूसरा पांच अगस्त को और तीसरा आज मंगलवार को किया है. पैंथर ने 20 दिन के दरमियान तीन मानव का शिकार कर चुका है, जबकि दो महीनों में 25 से अधिक लोगों को घायल कर चुका है. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दे दी है.
यह भी पढ़े: आजादी 'काले पानी' से: जहर से भरे पानी के साथ ईटीवी भारत की 150 किलोमीटर की यात्रा...देखें जनमानस की त्रासदी
इस हादसे के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत फैल गई है और वन विभाग के प्रति जबर्दस्त आक्रोश है. दूसरे शिकार के बाद ही वन विभाग ने उसे नरभक्षी स्वीकार करते हुए पैंथर को ट्रैंक्यूलाइज कर पकडऩे का फैसला लिया था और अगर ट्रैंक्यूलाइज नहीं हुआ तो गोली मारने का आश्वासन दे दिया गया था.
ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे कल्पना मीणा पडूणा अन्य चरवाहों के साथ अपने पशु चरा रही थी, तभी घात लगाए बैठे पैंथर ने उसपर हमला कर दिया. पैंथर ने उसे करीब 100 मीटर दूर घसीटता ले गया. इस दौरान अन्य चरवाहों ने पत्थर मारकर पैंथर को भगाया, लेकिन तब तक वह मर चुकी थी.
यह भी पढ़े: अयोध्या में हमें ना हक चाहिए ना हुकूमत, सिर्फ राम मंदिर चाहिए : अरविंद सिंह मेवाड़
वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी रोष है और उन्होनें कहा कि अगर जल्द से जल्द आदमखोर पैंथर पकड़ा नही गया तो वह उग्र आंदोलन करेगें. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में आदमखोर पैंथर का यह तीसरा शिकार है. वहीं तीन लोगों को शिकार बनाने के बाद भी अभी तक वन विभाग के तरफ से आदमखोर पैंथर को पकड़ने में नाकामयाबी ही हाथ लगी है.