ETV Bharat / state

कन्हैया लाल की यशोदा की रुलाई फूटी, कहा- रंगों का त्योहार हो गया फीका, हत्यारों को जल्द मिले सजा - होली पर कन्हैया लाल साहू के घर वालों का हाल

उदयपुर में कन्हैया लाल साहू के परिवार में होली के मौके पर मातम पसरा है. परिवार कन्हैया के साथ मनाई होली का याद कर दुखी हो जाता है. आइए आपको बताते हैं कैसा है होली पर कन्हैया लाल साहू के घर वालों का हाल...

No celebration of Holi in home of Kanhiya Lal Sahu, know what her wife says
कन्हैया लाल साहू की यशोदा की रुलाई फूटी, कहा-रंगो का त्योहार हो गया फीका, हत्यारों को जल्द मिले सजा
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 9:55 PM IST

Updated : Mar 6, 2023, 10:23 PM IST

होली को याद कर दुखी है कन्हैया लाल साहू का परिवार, जानिए क्या कहा

उदयपुर. प्रदेश में होली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. लेकिन उदयपुर के कन्हैया लाल साहू के परिवार में होली के पर्व पर खुशियों की जगह मातम पसरा हुआ है. परिवार के मुखिया कन्हैया लाल की पिछले साल निर्मम हत्या कर दी थी. परिवार ने कहा कि अब उन्हें सिर्फ हत्यारों को फांसी की सजा मिलने का ही इंतजार है. ईटीवी भारत की टीम जब होली के पर्व पर कन्हैया लाल साहू के घर पहुंची, तो उनके घर के बाहर पुलिस के जवान सुरक्षा में खड़े हुए थे. कन्हैया के घर होली पर्व पर पिछले साल की तरह ना खुशियों के रंग नजर आ रहे थे और ना ही उल्लास.

हत्यारों ने हमारी खुशियों को रौंद दिया: ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कन्हैया की पत्नी और उनके बेटों ने कहा कि हत्यारों ने हमारी खुशियों को रौंद दिया. कन्हैया लाल साहू हत्याकांड के 8 महीने बीत जाने के बाद घर में मातम पसरा हुआ है. कन्हैया के बेटे यश ने कहा कि अब हमारे लिए कोई त्योहार की खुशियां नहीं बची. क्योंकि कुछ हत्यारों ने हमारे घर की खुशियों को ही हमसे छीन लिया. यश ने कहा कि जब पिछले साल उसके पापा कन्हैया लाल परिवार में एक साथ मिलकर होली मना रहे थे, तो उसका एक अलग ही माहौल था. इस बार ऐसा लग रहा है जैसे सब कुछ खो दिया. यश ने कहा कि पिछले साल होली आने के कई दिनों पहले ही तैयारियों में जुट जाया करते थे. होली के लिए मेरे पापा भी दुकान से नए कपड़े सिल कर हमारे लिए लाया करते थे.

पढ़ें: कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपी का भीलवाड़ा जिले से कनेक्शन, रियाज का जन्म हुआ था आसींद कस्बे में...शादी के बाद वर्ष 2001 से रह रहा उदयपुर

कन्हैया की पत्नी के छलके आंसू: कन्हैया लाल साहू की पत्नी यशोदा के सामने जैसे ही कन्हैया का नाम लिया, तो उनके आंसू फूट पड़े. रोंदे गले से उन्होंने कहा कि आज इतने बड़े त्योहार पर जब उनकी याद आती है, तो सिर्फ रोने के अलावा हमारे पास कुछ नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि आज भी ऐसा लगता है कि दुकान बंद करके अब घर आएंगे. कन्हैया की पत्नी के बार-बार आंखों से आंसू टपक रहे थे. पिछले साल की होली के बारे में उन्होंने कहा कि वह होली के पर्व पर अलग-अलग कलर लाया करते थे. लेकिन इस बार बच्चों को भी पापा के नहीं होने के कारण खुशियां अधूरी नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा कि जिन हत्यारों ने हमारी खुशियों को रोकने का काम किया है, अगर वे मेरे सामने आ जाएं, तो उनके साथ भी वही किया जाए, जैसा उन्होंने पति के साथ किया.

पढ़ें: कन्हैयालाल मर्डर केस पर बना Rap Song, ट्विटर पर हो रहा ट्रेंड

हत्यारों को फांसी के बाद बेटा पहनेगा चप्पल: कन्हैया की पत्नी ने कहा कि 8 महीने बीत जाने के बाद अब दिन-रात यही आस रहती है कि उनके पति के हत्यारों को कब उनके गुनाहों की सजा मिलेगी. कन्हैया के बेटे यश ने अपने पिता के हत्यारों को फांसी होने तक नंगे पैर रहने का संकल्प लिया हुआ है. कन्हैया की पत्नी ने कहा कि बेटे को नंगे पैर देख आत्मा जलती है. बता दें कि कन्हैया लाल साहू के बेटे यश ने अपने पिता के मुखाग्नि के दौरान संकल्प लिया था कि जब तक उनके पिता के हत्यारों को फांसी की सजा नहीं होगी, तब तक वह चप्पल नहीं पहनेगा. यश जब उदयपुर कलेक्ट्रेट में अपने काम पर जाता है, तो नंगे पैर नजर आता है. चिलचिलाती धूप हो, सर्दी हो या बरसात, वह हर मौसम में वह बिना चप्पल ही अपना सारा कामकाज करता है.

होली को याद कर दुखी है कन्हैया लाल साहू का परिवार, जानिए क्या कहा

उदयपुर. प्रदेश में होली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. लेकिन उदयपुर के कन्हैया लाल साहू के परिवार में होली के पर्व पर खुशियों की जगह मातम पसरा हुआ है. परिवार के मुखिया कन्हैया लाल की पिछले साल निर्मम हत्या कर दी थी. परिवार ने कहा कि अब उन्हें सिर्फ हत्यारों को फांसी की सजा मिलने का ही इंतजार है. ईटीवी भारत की टीम जब होली के पर्व पर कन्हैया लाल साहू के घर पहुंची, तो उनके घर के बाहर पुलिस के जवान सुरक्षा में खड़े हुए थे. कन्हैया के घर होली पर्व पर पिछले साल की तरह ना खुशियों के रंग नजर आ रहे थे और ना ही उल्लास.

हत्यारों ने हमारी खुशियों को रौंद दिया: ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कन्हैया की पत्नी और उनके बेटों ने कहा कि हत्यारों ने हमारी खुशियों को रौंद दिया. कन्हैया लाल साहू हत्याकांड के 8 महीने बीत जाने के बाद घर में मातम पसरा हुआ है. कन्हैया के बेटे यश ने कहा कि अब हमारे लिए कोई त्योहार की खुशियां नहीं बची. क्योंकि कुछ हत्यारों ने हमारे घर की खुशियों को ही हमसे छीन लिया. यश ने कहा कि जब पिछले साल उसके पापा कन्हैया लाल परिवार में एक साथ मिलकर होली मना रहे थे, तो उसका एक अलग ही माहौल था. इस बार ऐसा लग रहा है जैसे सब कुछ खो दिया. यश ने कहा कि पिछले साल होली आने के कई दिनों पहले ही तैयारियों में जुट जाया करते थे. होली के लिए मेरे पापा भी दुकान से नए कपड़े सिल कर हमारे लिए लाया करते थे.

पढ़ें: कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपी का भीलवाड़ा जिले से कनेक्शन, रियाज का जन्म हुआ था आसींद कस्बे में...शादी के बाद वर्ष 2001 से रह रहा उदयपुर

कन्हैया की पत्नी के छलके आंसू: कन्हैया लाल साहू की पत्नी यशोदा के सामने जैसे ही कन्हैया का नाम लिया, तो उनके आंसू फूट पड़े. रोंदे गले से उन्होंने कहा कि आज इतने बड़े त्योहार पर जब उनकी याद आती है, तो सिर्फ रोने के अलावा हमारे पास कुछ नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि आज भी ऐसा लगता है कि दुकान बंद करके अब घर आएंगे. कन्हैया की पत्नी के बार-बार आंखों से आंसू टपक रहे थे. पिछले साल की होली के बारे में उन्होंने कहा कि वह होली के पर्व पर अलग-अलग कलर लाया करते थे. लेकिन इस बार बच्चों को भी पापा के नहीं होने के कारण खुशियां अधूरी नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा कि जिन हत्यारों ने हमारी खुशियों को रोकने का काम किया है, अगर वे मेरे सामने आ जाएं, तो उनके साथ भी वही किया जाए, जैसा उन्होंने पति के साथ किया.

पढ़ें: कन्हैयालाल मर्डर केस पर बना Rap Song, ट्विटर पर हो रहा ट्रेंड

हत्यारों को फांसी के बाद बेटा पहनेगा चप्पल: कन्हैया की पत्नी ने कहा कि 8 महीने बीत जाने के बाद अब दिन-रात यही आस रहती है कि उनके पति के हत्यारों को कब उनके गुनाहों की सजा मिलेगी. कन्हैया के बेटे यश ने अपने पिता के हत्यारों को फांसी होने तक नंगे पैर रहने का संकल्प लिया हुआ है. कन्हैया की पत्नी ने कहा कि बेटे को नंगे पैर देख आत्मा जलती है. बता दें कि कन्हैया लाल साहू के बेटे यश ने अपने पिता के मुखाग्नि के दौरान संकल्प लिया था कि जब तक उनके पिता के हत्यारों को फांसी की सजा नहीं होगी, तब तक वह चप्पल नहीं पहनेगा. यश जब उदयपुर कलेक्ट्रेट में अपने काम पर जाता है, तो नंगे पैर नजर आता है. चिलचिलाती धूप हो, सर्दी हो या बरसात, वह हर मौसम में वह बिना चप्पल ही अपना सारा कामकाज करता है.

Last Updated : Mar 6, 2023, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.