झाड़ोल (उदयपुर). जिले की झाड़ोल उपखण्ड के ओगणा कस्बे में भी एक मुस्लिम परिवार कोरोना वायरस के कारण देश में आई विपदा में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहा है. ये परिवार लोगों की मदद के लिए कपड़े के मास्क बनाकर निःशुल्क वितरण कर रहा है.
ओगणा कस्बे में रहने वाले जब्बार मोहम्मद सिलाई का काम करते हैं. इन्होंने इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए एक पहल की है. जिसके जरिए वे लोगों की मदद कर रहे है. जहां क्षेत्र में कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते बाजार से मास्क खत्म हो गए और ग्रामीणों को मास्क की जरूरत पड़ रही है. उनकी इस जरूरत को देखते हुए वे अपने परिवार के साथ मिलकर कपड़े से मास्क बनाना रहे है और लोगों को निःशुल्क दे रहे हैं.
पढ़ेंः उदयपुर के पत्रकारों ने निभाया सामाजिक सरोकार, कोरोना रिलीफ फंड में दान की राशि
जब्बार ने बताया कि पिछले तीन दिन से रात-दिन अपने परिवार के साथ जुट कर अभी तक एक हजार से अधिक मास्क बना कर वितरित कर चुके है. वहीं इस परिवार ने दो हजार से अधिक मास्क बनाकर वितरित करने का संकल्प लिया है. साथ ही ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सतर्कता बरतने, मास्क का उपयोग करने, हाथ धोते रहने और घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील भी कर रहे है.
इस काम में जब्बार की पत्नी मुनीरा बानो और पुत्री आफरीन अपना पूरा सहयोग कर रही है. यह परिवार ओगणा कस्बे में कार्य कर रहे सभी युवा और पुलिस सहित बाहर से आने वाले सैकड़ों मजदूरों को मास्क बना कर वितरित कर चुका हैं. वर्तमान में मानव कल्याण सोसायटी के मदन नागदा के नेतृत्व में आस पास के सभी गांवों में भी मुफ्त में मास्क वितरित करने का कार्य शुरू किया है.