उदयपुर. नगर निगम उदयपुर की ओर से आवासीय परिसर में वाणिज्यिक गतिविधियां करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शक्तिनगर परिसर में चार दुकाने सीज की. वहीं अशोकनगर मुख्य मार्ग पर व्यवसायिक गतिविधियां संचालित करने वाले भवन मालिकों को अंतिम नोटिस दिए गए. नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ ने बताया कि आवासीय परिसर में व्यवसायिक गतिविधियां संचालित करने वाली 4 दुकानों को सीज किया गया.
बताया जा रहा कि कुछ समय पूर्व न्यायालय कि ओर से इन दुकानों में सीज की कार्रवाई पर स्टे रखा था लेकिन वहीं 27 जनवरी को कोर्ट ने स्टे खारिज कर दिया जिस पर निगम कि ओर से कार्रवाई करते हुए दुकानें सीज की गई. वहीं कार्रवाई के दौरान उप नगर नियोजक नीलम और राजस्व अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा सहित कई कर्मचारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: लाल किला BJP का कार्यालय नहीं, किसान तिरंगा लेकर गए तो इसमें कौन सा गुनाह कर दिया- खाचरियावास
नगर निगम की ओर से शुक्रवार को अशोक नगर मुख्य मार्ग पर आवासीय परिसरों में वाणिज्यिक गतिविधियां संचालित करने वाले भवन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अंतिम नोटिस दिए गए. वहीं निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ ने बताया कि सभी व्यवसायिक गतिविधियां संचालकों को पूर्व में भी दो नोटिस दिए जा चुके हैं. वहीं इस बार निगम की ओर से अंतिम नोटिस दिया गया है. यदि फिर भी भवन मालिकों के की ओर से भू उपयोग परिवर्तन की कार्रवाई आरंभ नहीं की जाती है तो सभी दुकानों को सीज करने की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी