ETV Bharat / state

Udaipur Minor Girl delivers baby : उदयपुर में नाबालिग दुष्कर्म के बाद बनी मां, तांत्रिक सहित तीन गिरफ्तार - राजस्थान में नाबालिग बनी मां की खबरें

उदयपुर जिले के एक अस्पताल में दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग बच्ची ने एक बच्ची को जन्म दिया है. इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि नाबालिग के साथ सलूंबर के अस्पताल परिसर में ही कई बार दुष्कर्म किए जाने की बात सामने आई है.

SP Udaipur
उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 9:28 AM IST

Updated : Aug 7, 2023, 1:42 PM IST

उदयपुर. प्रदेश में अपराध का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. उदयपुर के सलूंबर में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद मां बनने का मामला सामने आया है. थानाधिकारी सलूंबर प्रदीप ने बताया कि परिजनों ने इस मामले में लिखित शिकायत दी है. हालांकि इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि नाबालिग के साथ सलूंबर के अस्पताल परिसर में ही कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बात भी सामने आई है. हालांकि इस गंभीर मामले को पुलिस भी 1 महीने तक दबाने का प्रयास करती रही. लेकिन अब इसमें एक तांत्रिक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसी केस में एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है.

क्या है मामला : जानकारी में सामने आया कि 6 जून 2023 को नाबालिग सलूंबर हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया था. जब अस्पताल के डॉक्टर को पता चला कि प्रसूता नाबालिग है. तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नाबालिग के बयान लिए, लेकिन माता-पिता ने बदनामी के डर से मुकदमा दर्ज नहीं कराया. पुलिस ने भी अपने स्तर पर कुछ नहीं किया. लेकिन गत 6 जुलाई को नाबालिग के परिवार के लोग थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया गया. उसके बाद पुलिस ने केस की जांच पड़ताल शुरू की. लेकिन मामले को छिपाए रखने की बात सामने आई. पुलिस के अनुसार उसके (नाबालिग) साथ अस्पताल परिसर में ही दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. आरोपियों में से दो अस्पताल पार्किंग में ही काम करते हैं. जबकि इस मामले में एक तांत्रिक को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसने मासूम के साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया.

फिलहाल इस मामले को लेकर थानाधिकारी सलूंबर प्रदीप ने बताया कि परिजनों ने पूरे मामले को लेकर रिपोर्ट दी. जिस पर अनुसंधान के बाद कार्रवाई की गई. फिलहाल इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चारों आरोपियों के सैंपल डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है. जिसकी रिपोर्ट 1 माह बाद आएगी उसके बाद ही स्पष्ट होगा कि पीड़िता की बेटी का वास्तविक पिता कौन है.

पढ़ें Minor Girl gang rape and burnt case : नाबालिग के साथ गैंगरेप कर कोयले की भट्टी में जलाने के केस में 4 गिरफ्तार

पीड़िता के पिता का दर्द : इस पूरे मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने कहा कि हम लोग पहले पंचायत समिति के पास रहते थे. जहां तांत्रिक लक्ष्मण से जान पहचान हुई थी. इस दौरान कोरोना के कारण लॉकडाउन के बाद पीड़िता के पिता सलूंबर अस्पताल में काम करने लगे. इस दौरान नाबालिग बच्ची काफी बीमार रहने लगी थी. ऐसे में तांत्रिक ने पीड़िता की मां को कहा कि आप इसे मेरे पास लेकर आना, मैं तांत्रिक विद्या से इसको ठीक कर दूंगा. इस दौरान तांत्रिक लक्ष्मण नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा. पीड़िता के पिता ने कहा कि इस मामले में आरोपी लक्ष्मण, रोहित, लकी और अन्य लोग हैं. इस पूरे मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने अस्पताल के ही एक डॉक्टर पर भी आरोप लगाया है.

पढ़ें 13 साल की नाबालिग बनी मां, अस्पताल में पुलिस से बोली-मौसेरे भाई ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

हालांकि घटना के बाद डॉक्टर ने कहा कि इसे अपनी बहन के यहां भेज दो, वहां दिखा देंगे. डॉक्टर ने कुछ पैसे देने की बात भी कही और कहा कि इस पूरे मामले में मेरा नाम नहीं आना चाहिए. पीड़िता के पिता ने कहा कि डॉक्टर लगातार हमसे मुलाकात कर रहा है. कह रहा है कि मेरा (डॉक्टर) नाम नहीं आना चाहिए नहीं वरना मैं आत्महत्या कर लूंगा. इस दौरान भावुक मन से पीड़िता के पिता ने कहा कि हम लोग गरीब व्यक्ति हैं. 5 हजार रुपए की नौकरी कर अपना परिवार चलाते हैं. लेकिन इस तरह की घटा ने हमें झकझोर कर रख दिया. लेकिन हम प्रशासन से यह कहते हैं हमें न्याय मिलना चाहिए.

नाबालिग पीड़िता ने कहा मुझे और मेरी बच्ची को मिले इंसाफ :
नाबालिग पीड़िता ने बताया कि मेरी तबीयत खराब रहती थी. उस दौरान तांत्रिक से उनके परिवार के लोगों की मुलाकात हुई. इसी बीच तांत्रिक ने तंत्र विद्या से मेरा स्वास्थ्य ठीक करने की बात कही. उसके बाद मेरी मां मुझे हर 7वें दिन तांत्रिक के यहां जाया करती थी. लेकिन तांत्रिक मेरे साथ अपने कमरे में गलत काम किया करता था. पीड़िता ने इस मामले में अस्पताल के ही सफाई कर्मचारियों पर आरोप लगाने के साथ ही एक डॉक्टर पर भी आरोप लगाया है. पीड़िता ने कहा कि मुझे और मेरी बच्ची को इंसाफ मिलना चाहिए. जानकारी में सामने आया कि पीड़िता दसवीं क्लास में पढ़ाई करती है.

थानाधिकारी क्या बोले : इस पूरे मामले को लेकर सलूंबर थाना अधिकारी प्रदीप ने बताया कि इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें मुख्य आरोपी तांत्रिक लक्ष्मण है. जिस पर पीड़िता ने आरोप लगाया है. जानकारी में पता चला है कि लक्ष्मण सलूंबर के जलदाय विभाग में सरकारी कर्मचारी है. इसके अलावा दो अन्य लोग सलूंबर अस्पताल में सफाई कर्मचारी के पद पर काम करते हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि काफी लंबे समय से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहे थे ऐसा पीड़िता ने आरोप लगाया है.

उदयपुर. प्रदेश में अपराध का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. उदयपुर के सलूंबर में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद मां बनने का मामला सामने आया है. थानाधिकारी सलूंबर प्रदीप ने बताया कि परिजनों ने इस मामले में लिखित शिकायत दी है. हालांकि इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि नाबालिग के साथ सलूंबर के अस्पताल परिसर में ही कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बात भी सामने आई है. हालांकि इस गंभीर मामले को पुलिस भी 1 महीने तक दबाने का प्रयास करती रही. लेकिन अब इसमें एक तांत्रिक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसी केस में एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है.

क्या है मामला : जानकारी में सामने आया कि 6 जून 2023 को नाबालिग सलूंबर हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया था. जब अस्पताल के डॉक्टर को पता चला कि प्रसूता नाबालिग है. तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नाबालिग के बयान लिए, लेकिन माता-पिता ने बदनामी के डर से मुकदमा दर्ज नहीं कराया. पुलिस ने भी अपने स्तर पर कुछ नहीं किया. लेकिन गत 6 जुलाई को नाबालिग के परिवार के लोग थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया गया. उसके बाद पुलिस ने केस की जांच पड़ताल शुरू की. लेकिन मामले को छिपाए रखने की बात सामने आई. पुलिस के अनुसार उसके (नाबालिग) साथ अस्पताल परिसर में ही दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. आरोपियों में से दो अस्पताल पार्किंग में ही काम करते हैं. जबकि इस मामले में एक तांत्रिक को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसने मासूम के साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया.

फिलहाल इस मामले को लेकर थानाधिकारी सलूंबर प्रदीप ने बताया कि परिजनों ने पूरे मामले को लेकर रिपोर्ट दी. जिस पर अनुसंधान के बाद कार्रवाई की गई. फिलहाल इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चारों आरोपियों के सैंपल डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है. जिसकी रिपोर्ट 1 माह बाद आएगी उसके बाद ही स्पष्ट होगा कि पीड़िता की बेटी का वास्तविक पिता कौन है.

पढ़ें Minor Girl gang rape and burnt case : नाबालिग के साथ गैंगरेप कर कोयले की भट्टी में जलाने के केस में 4 गिरफ्तार

पीड़िता के पिता का दर्द : इस पूरे मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने कहा कि हम लोग पहले पंचायत समिति के पास रहते थे. जहां तांत्रिक लक्ष्मण से जान पहचान हुई थी. इस दौरान कोरोना के कारण लॉकडाउन के बाद पीड़िता के पिता सलूंबर अस्पताल में काम करने लगे. इस दौरान नाबालिग बच्ची काफी बीमार रहने लगी थी. ऐसे में तांत्रिक ने पीड़िता की मां को कहा कि आप इसे मेरे पास लेकर आना, मैं तांत्रिक विद्या से इसको ठीक कर दूंगा. इस दौरान तांत्रिक लक्ष्मण नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा. पीड़िता के पिता ने कहा कि इस मामले में आरोपी लक्ष्मण, रोहित, लकी और अन्य लोग हैं. इस पूरे मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने अस्पताल के ही एक डॉक्टर पर भी आरोप लगाया है.

पढ़ें 13 साल की नाबालिग बनी मां, अस्पताल में पुलिस से बोली-मौसेरे भाई ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

हालांकि घटना के बाद डॉक्टर ने कहा कि इसे अपनी बहन के यहां भेज दो, वहां दिखा देंगे. डॉक्टर ने कुछ पैसे देने की बात भी कही और कहा कि इस पूरे मामले में मेरा नाम नहीं आना चाहिए. पीड़िता के पिता ने कहा कि डॉक्टर लगातार हमसे मुलाकात कर रहा है. कह रहा है कि मेरा (डॉक्टर) नाम नहीं आना चाहिए नहीं वरना मैं आत्महत्या कर लूंगा. इस दौरान भावुक मन से पीड़िता के पिता ने कहा कि हम लोग गरीब व्यक्ति हैं. 5 हजार रुपए की नौकरी कर अपना परिवार चलाते हैं. लेकिन इस तरह की घटा ने हमें झकझोर कर रख दिया. लेकिन हम प्रशासन से यह कहते हैं हमें न्याय मिलना चाहिए.

नाबालिग पीड़िता ने कहा मुझे और मेरी बच्ची को मिले इंसाफ :
नाबालिग पीड़िता ने बताया कि मेरी तबीयत खराब रहती थी. उस दौरान तांत्रिक से उनके परिवार के लोगों की मुलाकात हुई. इसी बीच तांत्रिक ने तंत्र विद्या से मेरा स्वास्थ्य ठीक करने की बात कही. उसके बाद मेरी मां मुझे हर 7वें दिन तांत्रिक के यहां जाया करती थी. लेकिन तांत्रिक मेरे साथ अपने कमरे में गलत काम किया करता था. पीड़िता ने इस मामले में अस्पताल के ही सफाई कर्मचारियों पर आरोप लगाने के साथ ही एक डॉक्टर पर भी आरोप लगाया है. पीड़िता ने कहा कि मुझे और मेरी बच्ची को इंसाफ मिलना चाहिए. जानकारी में सामने आया कि पीड़िता दसवीं क्लास में पढ़ाई करती है.

थानाधिकारी क्या बोले : इस पूरे मामले को लेकर सलूंबर थाना अधिकारी प्रदीप ने बताया कि इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें मुख्य आरोपी तांत्रिक लक्ष्मण है. जिस पर पीड़िता ने आरोप लगाया है. जानकारी में पता चला है कि लक्ष्मण सलूंबर के जलदाय विभाग में सरकारी कर्मचारी है. इसके अलावा दो अन्य लोग सलूंबर अस्पताल में सफाई कर्मचारी के पद पर काम करते हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि काफी लंबे समय से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहे थे ऐसा पीड़िता ने आरोप लगाया है.

Last Updated : Aug 7, 2023, 1:42 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.