ETV Bharat / state

राज्यमंत्री प्रोफेसर मंजू ने कहा- हमारी सरकार जनता के भरोसे पर खरी उतरेगी - Professor Manju

सार्वजनिक निर्माण विभाग और महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री प्रोफेसर मंजू बाघमार बुधवार को उदयपुर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से प्रदेश में बनने वाली सड़कों की गुणवत्ता को सुधारना उनकी प्राथमिकता रहेगी.

राज्यमंत्री प्रोफेसर मंजू
राज्यमंत्री प्रोफेसर मंजू
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 10, 2024, 9:56 PM IST

राज्यमंत्री प्रोफेसर मंजू बाघमार

उदयपुर. सार्वजनिक निर्माण विभाग और महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री प्रोफेसर मंजू बाघमार बुधवार को उदयपुर पहुंचीं. उन्होंने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय डिपार्टमेंट ऑफ अकाउंटिंग एंड बिजनेस स्टेटिक्स के तत्वाधान में आयोजित हो रहे प्रैक्टिकल फाइनेंशियल अकाउंटिंग वर्कशॉप का उद्घाटन किया. मीडिया से बात करते हुए मंत्री बाघमार ने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से प्रदेश में बनने वाली सड़कों की गुणवत्ता को सुधारना उनकी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी.

युवाओं को रोजगार और महिलाओं को सुरक्षा मिलेगी : प्रोफेसर मंजू ने लंबे समय तक उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कॉमर्स कॉलेज में सेवाएं दी हैं. राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार यूनिवर्सिटी पहुंचने पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. राज्य मंत्री ने कहा कि जनता से जो वादे किए गए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा. पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मे युवाओं के साथ धोखा हुआ, महिला अपराध लगातार बढ़ा, लेकिन भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करेगी.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस सरकार का कार्यकाल हर वर्ग के लिए परेशानियों से भरा था- मंजू बाघमार

मंजू बाघमार ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में ज्ञान के साथ-साथ कौशल उन्नयन पर भी फोकस किया गया है. यह नीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने में सहायक सिद्ध होगी. बाघमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति में हर पाठ्यक्रम को मातृभाषा में तैयार किया जाना प्रस्तावित है, इससे छात्र तेजी से सीख सकेंगे. नई शिक्षा नीति युवाओं को स्वयं रोजगार प्रदाता के रूप में भी तैयार करने में सक्षम है. आवश्यकता नई शिक्षा नीति को अच्छे ढंग से क्रियान्वित करने की है.

राज्यमंत्री प्रोफेसर मंजू बाघमार

उदयपुर. सार्वजनिक निर्माण विभाग और महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री प्रोफेसर मंजू बाघमार बुधवार को उदयपुर पहुंचीं. उन्होंने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय डिपार्टमेंट ऑफ अकाउंटिंग एंड बिजनेस स्टेटिक्स के तत्वाधान में आयोजित हो रहे प्रैक्टिकल फाइनेंशियल अकाउंटिंग वर्कशॉप का उद्घाटन किया. मीडिया से बात करते हुए मंत्री बाघमार ने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से प्रदेश में बनने वाली सड़कों की गुणवत्ता को सुधारना उनकी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी.

युवाओं को रोजगार और महिलाओं को सुरक्षा मिलेगी : प्रोफेसर मंजू ने लंबे समय तक उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कॉमर्स कॉलेज में सेवाएं दी हैं. राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार यूनिवर्सिटी पहुंचने पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. राज्य मंत्री ने कहा कि जनता से जो वादे किए गए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा. पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मे युवाओं के साथ धोखा हुआ, महिला अपराध लगातार बढ़ा, लेकिन भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करेगी.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस सरकार का कार्यकाल हर वर्ग के लिए परेशानियों से भरा था- मंजू बाघमार

मंजू बाघमार ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में ज्ञान के साथ-साथ कौशल उन्नयन पर भी फोकस किया गया है. यह नीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने में सहायक सिद्ध होगी. बाघमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति में हर पाठ्यक्रम को मातृभाषा में तैयार किया जाना प्रस्तावित है, इससे छात्र तेजी से सीख सकेंगे. नई शिक्षा नीति युवाओं को स्वयं रोजगार प्रदाता के रूप में भी तैयार करने में सक्षम है. आवश्यकता नई शिक्षा नीति को अच्छे ढंग से क्रियान्वित करने की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.