उदयपुर. जिले में खान विभाग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. अवैध बजरी के खिलाफ खान विभाग (illegal gravel stock caught udaipur) ने कार्रवाई करते हुए सवीना, मनावखेड़ा, प्रताप नगर रोड एकलिंग पुरा इलाके में दबिश देकर 1230 मीट्रिक टन अवैध बजरी का स्टॉक जब्त किया है. खान विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने शहर में आसपास के इलाकों में अवैध बजरी के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देते हुए. अवैध रूप से स्टॉक कर रखे बजरी के गोदामों पर छापा मारकर बजरी जब्त की गई है.
खान विभाग की शहर में उसके आसपास में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है. यहां क्षेत्र में बजरी के स्टॉक कर रखे गोदामों पर छापा मारा गया. खनन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद बाइपास से सवीना पुलिया के पास दो बजरी के स्टॉक पकड़े हैं. दोनों को दामों से 160 में 400 मीट्रिक टन बजरी जब्त की गई. दूसरी और प्रताप नगर चौराहे के पास भी खनन विभाग में 2 स्टॉक पकड़े हैं. यहां से 120 और 350 मीट्रिक टन अवैध बजरी जब्त की गई है. इसके साथ ही मनवा खेड़ा और एकलिंग पुरा चौराहे से पहले 200 टन का स्टॉक पकड़ा है.
पढ़ें. Gangashahar SHO suspend: SP ने एसएचओ राणीदान के खिलाफ की कार्रवाई
अब इस कार्रवाई के बाद माफिया में जबरदस्त हड़कंप मचा हुआ है. शहर और आसपास के इलाकों में हुई इस कार्रवाई में खान विभाग ने अब तक 1230 मेट्रिक टन बजरी का स्टॉक पकड़ा है.