उदयपुर. आरपीएससी पेपर लीक मामले में पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड शेर सिंह मीणा की गर्लफ्रेंड अनीता मीणा को जयपुर से गिरफ्तार किया है. पेपर लीक मामले का मुख्य मास्टरमाइंड शेर सिंह मीणा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने उस पर 1 लाख रुपए की इनाम राशि घोषित की है.
उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि अनीता मीणा आरपीएससी पेपर लीक मामले में शेर सिंह मीणा की सहयोगी रही है. आरोपी महिला शादीशुदा है, लेकिन शेर सिंह मीणा के साथ वो रिलेशनशिप में रह रही थी. आरोपी महिला बैंक में काम करती है. इस कार्रवाई को लेकर पुलिस पिछले एक महीने से जयपुर और अजमेर में अलग-अलग टीम बनाकर जांच में जुटी हुई थी.
शेर सिंह मीणा की तलाश जारी : एसपी ने बताया कि शेर सिंह मीणा को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. जांच के दौरान उसकी गर्लफ्रेंड का भी इस पूरे मामले में सम्मिलित होना सामने आया था. अब पुलिस आरोपी महिला को कोर्ट में पेश कर उसके खिलाफ रिमांड मांगेगी. पुलिस आरोपी महिला से पता लगाएगी कि शेर सिंह मीणा और उसके बीच आरपीएससी पेपर लीक मामले में क्या सांठगांठ रही है?
कौन है शेर सिंह मीणा : आरपीएससी पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी शेर सिंह मीणा पर राजस्थान पुलिस ने 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है. पेपर लीक मामले में भूपेंद्र सारण ने पुलिस को शेर सिंह मीणा से पेपर खरीदने का पूरा राज बताया था. दोला का बास चोमूं निवासी अनिल मीणा उर्फ शेर सिंह मीणा प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है. वह अभी तक प्रकरण में फरार है. माना जा रहा है कि शेर सिंह की गिरफ्तारी के बाद पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है. पुलिस यह भी पता लगाएगी कि पेपर लीक कहां से हुआ और कैसे बस में पेपर सॉल्व कराए गए?
यह है पूरा मामला : उदयपुर में आरपीएससी पेपर लीक का खुलासा हुआ था. जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में 24 दिसंबर बस में पेपर लीक का मामला आया था. बस में राजस्थान सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले 46 अभ्यर्थी थे. इनके पास से भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र बरामद हुए थे. अभ्यर्थियों के पास से मिले जीके पेपर का भर्ती परीक्षा के पर्चे से मिलान हुआ तो समानता मिली. इस मामले में पुलिस ने अब तक 58 लोगों को गिरफ्तार किया है.