ETV Bharat / state

अरुणाचल प्रदेश में हेलिकॉप्टर क्रैश: उदयपुर में होंगे शहीद मेजर मुस्तफा सुपुर्द ए खाक - ऊपरी सियांग

अरुणाचल प्रदेश के सियांग में शुक्रवार को सेना का रुद्र हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में उदयपुर के लाल मेजर मुस्तफा बोहरा भी शहीद हो गए. आज पुश्तैनी गांव में शहीद मेजर सुपुर्द ए खाक होंगे. शाम तक उनके पुश्तैनी गांव में उनको अंतिम विदाई दी जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 8:51 AM IST

Updated : Oct 23, 2022, 11:26 AM IST

उदयपुर. अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में शुक्रवार को सुबह सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चार सैनिकों की मौत हो गई. 4 सैन्यकर्मियों के शव चीन से लगी सीमा से 35 किलोमीटर की दूरी पर घने जंगल से बरामद किए गए. इस हादसे में उदयपुर के खेरोदा निवासी मेजर मुस्तफा जकीउद्दीन बोहरा की भी मौत (Major Mustafa Bohra of Udaipur dies) हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद गांव और परिवार में मातम पसर गया. हादसे की सूचना मृतक के पिता को दी गई. पिता भी कुवैत से आज उदयपुर पहुंचेंगे.

मेजर मुस्तफा बोहरा ने प्राथमिक शिक्षा उदय शिक्षा मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्रहण की. उसके बाद उन्होंने उदयपुर से पलायन कर लिया. हाल ही में वे परिवार में हुए शादी में भाग लेने खेरोदा भी आए थे. मेजर मुस्तफा के परिवार में पिता जलीउद्दीन बोहरा, माता फातिमा बोहरा और बहन एलेफिया बोहरा है.

उदयपुर के मेजर मुस्तफा बोहरा का निधन

पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश के सियांग में सेना का रुद्र हेलीकॉप्टर क्रैश, 4 शव बरामद

जानकारी के अनुसार उदयपुर के खेरोदा के उच्च शिक्षा मंदिर में मुस्तफा जकीउद्दीन बोहरा की प्राइमरी पढ़ाई हुई थी. इसके बाद पूरा परिवार उदयपुर शहर के हाथीपोल इलाके में रहने लगा. बचपन से ही सेना में जाने का एक जुनून मुस्तफा पर सवार था. शहर के सेंट पॉल स्कूल में उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की. इसके बाद एनडीए के एग्जाम की तैयारियों में जुट गए. भाई फखरुद्दीन अली ने बताया कि बचपन से ही पायलट बनने का मुस्तफा को शौक था. लेकिन एयरफोर्स के एग्जाम में किसी कारणों से रहने की वजह से एयरपोर्ट के अधिकारियों ने उन्हें आर्मी जॉइन करने के लिए कहा. जिसके बाद उसका आर्मी में सिलेक्शन हुआ. पिछले ढाई सालों से जोधपुर में ट्रेनिंग ले रहा था. हाल ही में उसका ट्रांसफर हो गया था और भारत निर्मित स्वदेशी रूद्र हेलीकॉप्टर में ट्रेनिंग दी जा रही थी.

सबसे पहले इस दिल दहला देने वाली घटना की सूचना मृतक की बहन को मिली. घटना के बाद से ही मां और बहन कई बार बेहोश हो चुकी हैं. मुस्तफा जकीउद्दीन बोहरा की उम्र 27 साल थी. वह अपने परिवार में इकलौता बेटा था. बचपन से ही उसके कई ख्वाब थे. पूरे परिवार के चहेते थे. मेजर मुस्तफा का कुछ दिनों में निकाह होना था, उनकी मंगनी उदयपुर की ही फातिमा से कुछ समय पहले हुई है. फातिमा फिलहाल पुणे में है, जो उदयपुर आने के लिए वहां से रवाना हो चुकी हैं.

मेजर मुस्तफा के बड़े पिता ने बताया कि मुस्तफा हमारे परिवार गांव का हीरो था जो सबका चाहता था इस घटना के बाद से ही पूरा परिवार सदमे में है. मेजर मुस्तफा अरुणाचल प्रदेश के ट्विंग क्षेत्र में पदस्थापित थे. वह एनडीए से उत्तीर्ण होकर करीब छह वर्ष पूर्व सेना में लेफ़्टिनेंट लगे थे, जो बाद में कैप्टन बने और फिलहाल बतौर मेजर कार्यरत थे. इस दुख भरी घटना की सूचना जिसने भी सुनी लगातार उन सबकी आंखें छलक रही हैं.

अप्रैल में होनी थी शादी...: मुस्तफा की शादी अप्रैल में होनी थी लेकिन इससे पहले ही यह घटना हो गई. मुस्तफा की होने वाली पत्नी एमबीए की पढ़ाई कर रही हैं. मुस्तफा के होने वाले ससुर ने बताया कि मेजर मुस्तफा से उनकी बेटी की सगाई हुई थी.अप्रैल के महीने में शादी का प्रोग्राम था. हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 5 मिनट पहले ही मुस्तफा ने मेरी बेटी से बात की थी. इस घटना की सूचना मिलने के बाद से अब तक इसका एहसास नहीं हो रहा कि मुस्तफा हमारे बीच नहीं है. मुस्तफा जैसा जेंटलमैन आदमी मैंने नहीं देखा जो अपने काम के प्रति बेहद संजीदा था.उसके बचपन से ही कई बड़े-बड़े सपने थे.पिछले 15 सालों से उनका परिवार उदयपुर शहर के हाथीपोल इलाके के अजंता गली में रह रहा है.वही मुस्तफा के पिता कुवैत में प्रिंटिंग में लंबे समय से काम कर रहे हैं.

शुक्रवार को हुआ था हादसा- बता दें, शुक्रवार को एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) डब्ल्यूएसआई पर दो पायलट समेत पांच सैन्यकर्मी नियमित उड़ान के तहत सवार थे. अधिकारी ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय टूटिंग से 25 किलोमीटर दूर मिगिंग के पास सिंगिंग में पूर्वाह्न करीब 10 बजकर 43 मिनट पर हुई. सेना के हेलीकॉप्टर को एचएएल रुद्र के नाम से भी जाना जाता है, जिसने निचले सियांग जिले के लिकाबाली से उड़ान भरी थी. एचएएल रुद्र भारतीय सेना के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित एक अटैक हेलीकॉप्टर है.

तेजपुर स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एएस वालिया ने कहा कि 'हेलीकॉप्टर में पांच सैन्यकर्मी सवार थे, जिनमें से चार के शव बरामद किये गये हैं. एक अन्य सैन्यकर्मी की तलाश जारी है.' उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत तलाशी एवं बचाव अभियान शुरू किया गया था, जिसमें एमआई-17 और दो एएलएचए शामिल थे.

उदयपुर. अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में शुक्रवार को सुबह सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चार सैनिकों की मौत हो गई. 4 सैन्यकर्मियों के शव चीन से लगी सीमा से 35 किलोमीटर की दूरी पर घने जंगल से बरामद किए गए. इस हादसे में उदयपुर के खेरोदा निवासी मेजर मुस्तफा जकीउद्दीन बोहरा की भी मौत (Major Mustafa Bohra of Udaipur dies) हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद गांव और परिवार में मातम पसर गया. हादसे की सूचना मृतक के पिता को दी गई. पिता भी कुवैत से आज उदयपुर पहुंचेंगे.

मेजर मुस्तफा बोहरा ने प्राथमिक शिक्षा उदय शिक्षा मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्रहण की. उसके बाद उन्होंने उदयपुर से पलायन कर लिया. हाल ही में वे परिवार में हुए शादी में भाग लेने खेरोदा भी आए थे. मेजर मुस्तफा के परिवार में पिता जलीउद्दीन बोहरा, माता फातिमा बोहरा और बहन एलेफिया बोहरा है.

उदयपुर के मेजर मुस्तफा बोहरा का निधन

पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश के सियांग में सेना का रुद्र हेलीकॉप्टर क्रैश, 4 शव बरामद

जानकारी के अनुसार उदयपुर के खेरोदा के उच्च शिक्षा मंदिर में मुस्तफा जकीउद्दीन बोहरा की प्राइमरी पढ़ाई हुई थी. इसके बाद पूरा परिवार उदयपुर शहर के हाथीपोल इलाके में रहने लगा. बचपन से ही सेना में जाने का एक जुनून मुस्तफा पर सवार था. शहर के सेंट पॉल स्कूल में उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की. इसके बाद एनडीए के एग्जाम की तैयारियों में जुट गए. भाई फखरुद्दीन अली ने बताया कि बचपन से ही पायलट बनने का मुस्तफा को शौक था. लेकिन एयरफोर्स के एग्जाम में किसी कारणों से रहने की वजह से एयरपोर्ट के अधिकारियों ने उन्हें आर्मी जॉइन करने के लिए कहा. जिसके बाद उसका आर्मी में सिलेक्शन हुआ. पिछले ढाई सालों से जोधपुर में ट्रेनिंग ले रहा था. हाल ही में उसका ट्रांसफर हो गया था और भारत निर्मित स्वदेशी रूद्र हेलीकॉप्टर में ट्रेनिंग दी जा रही थी.

सबसे पहले इस दिल दहला देने वाली घटना की सूचना मृतक की बहन को मिली. घटना के बाद से ही मां और बहन कई बार बेहोश हो चुकी हैं. मुस्तफा जकीउद्दीन बोहरा की उम्र 27 साल थी. वह अपने परिवार में इकलौता बेटा था. बचपन से ही उसके कई ख्वाब थे. पूरे परिवार के चहेते थे. मेजर मुस्तफा का कुछ दिनों में निकाह होना था, उनकी मंगनी उदयपुर की ही फातिमा से कुछ समय पहले हुई है. फातिमा फिलहाल पुणे में है, जो उदयपुर आने के लिए वहां से रवाना हो चुकी हैं.

मेजर मुस्तफा के बड़े पिता ने बताया कि मुस्तफा हमारे परिवार गांव का हीरो था जो सबका चाहता था इस घटना के बाद से ही पूरा परिवार सदमे में है. मेजर मुस्तफा अरुणाचल प्रदेश के ट्विंग क्षेत्र में पदस्थापित थे. वह एनडीए से उत्तीर्ण होकर करीब छह वर्ष पूर्व सेना में लेफ़्टिनेंट लगे थे, जो बाद में कैप्टन बने और फिलहाल बतौर मेजर कार्यरत थे. इस दुख भरी घटना की सूचना जिसने भी सुनी लगातार उन सबकी आंखें छलक रही हैं.

अप्रैल में होनी थी शादी...: मुस्तफा की शादी अप्रैल में होनी थी लेकिन इससे पहले ही यह घटना हो गई. मुस्तफा की होने वाली पत्नी एमबीए की पढ़ाई कर रही हैं. मुस्तफा के होने वाले ससुर ने बताया कि मेजर मुस्तफा से उनकी बेटी की सगाई हुई थी.अप्रैल के महीने में शादी का प्रोग्राम था. हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 5 मिनट पहले ही मुस्तफा ने मेरी बेटी से बात की थी. इस घटना की सूचना मिलने के बाद से अब तक इसका एहसास नहीं हो रहा कि मुस्तफा हमारे बीच नहीं है. मुस्तफा जैसा जेंटलमैन आदमी मैंने नहीं देखा जो अपने काम के प्रति बेहद संजीदा था.उसके बचपन से ही कई बड़े-बड़े सपने थे.पिछले 15 सालों से उनका परिवार उदयपुर शहर के हाथीपोल इलाके के अजंता गली में रह रहा है.वही मुस्तफा के पिता कुवैत में प्रिंटिंग में लंबे समय से काम कर रहे हैं.

शुक्रवार को हुआ था हादसा- बता दें, शुक्रवार को एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) डब्ल्यूएसआई पर दो पायलट समेत पांच सैन्यकर्मी नियमित उड़ान के तहत सवार थे. अधिकारी ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय टूटिंग से 25 किलोमीटर दूर मिगिंग के पास सिंगिंग में पूर्वाह्न करीब 10 बजकर 43 मिनट पर हुई. सेना के हेलीकॉप्टर को एचएएल रुद्र के नाम से भी जाना जाता है, जिसने निचले सियांग जिले के लिकाबाली से उड़ान भरी थी. एचएएल रुद्र भारतीय सेना के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित एक अटैक हेलीकॉप्टर है.

तेजपुर स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एएस वालिया ने कहा कि 'हेलीकॉप्टर में पांच सैन्यकर्मी सवार थे, जिनमें से चार के शव बरामद किये गये हैं. एक अन्य सैन्यकर्मी की तलाश जारी है.' उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत तलाशी एवं बचाव अभियान शुरू किया गया था, जिसमें एमआई-17 और दो एएलएचए शामिल थे.

Last Updated : Oct 23, 2022, 11:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.