उदयपुर. जिले में भारतीय जीवन बीमा निगम के समस्त कर्मचारियों और अधिकारी संगठनों के सयुंक्त मोर्चे ने सोमवार को केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. भारतीय जीवन बीमा के अधिकारियों ने बताया कि एलआईसी बीमा क्षेत्र के अंदर आईपीओ लाने का विरोध हो रहा है.
एलआईसी के कर्मचारियों ने बताया कि हमने 30 लाख करोड़ से भी अधिक रुपए पंचवर्षीय योजनाओं में लागू किए हैं. कर्मचारियों ने कहा कि केवल मात्र 100 करोड़ की पूंजी के अगेंस्ट में हमने करीब हर वर्ष 2500 करोड़ रुपए के लगभग डिविडेंड दिया है. अभी हाल में 2611 करोड़ रुपए का डिविडेंड दिया है.
पढ़ें- हाईटेंशन लाइन से होने वाले हादसों में कमी लाई जाएगी : ऊर्जा मंत्री
कर्मचारियों ने कहा कि ऐसे में हमे नहीं लगता कि एलआईसी में पैसे की कोई कमी है. उन्होंने कहा कि हमारा बीमा संस्थान जो है वह बीमा धारकों के लिए काफी है. एलआईसी कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार इसे लागू करती है तो देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ एलआईसी के ग्राहक और कर्मचारी मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे.