उदयपुर. दिवंगत राजसमंद विधायक और पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी की अस्थि कलश यात्रा 25 से 28 दिसंबर तक राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में निकलेगी. आमजन द्वारा अस्थि कलश के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. बता दें कि लेक सिटी प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राजसमंद भाजपा पूर्व जिला महामंत्री औऱ अस्थि कलश यात्रा समिति के संयोजक सत्यनारायण ने बताया कि जन-जन की लाडली विकास को नवीन आयाम देने वाली और ऐतिहासिक विकास के साथ हर जन का विश्वास अर्जित करने वाली किरण माहेश्वरी के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है.
पढ़े. कलक्टरों और अधिकारियों को चांदी के सिक्के बांटने पर गरमाई सियासत, भाजपा ने गहलोत सरकार को घेरा
इस दौरान यात्रा संयोजक सत्यनारायण ने बताया कि क्षेत्र के आमजन के प्रबल इच्छा है कि किरण जी के अस्थि कलश के दर्शन पुष्पांजलि के माध्यम से अपनी संवेदना व्यक्त करें. उन्होंने बताया कि राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में निकलने वाली अस्थि कलश यात्रा के प्रभारी बहादुर सिंह राठौड़ सह प्रभारी दिनेश एवं हितेश जोशी होंगे. इसके साथ ही जिला उपाध्यक्ष महेश आचार्य मीडिया एवं संपर्क प्रभारी रहेंगे.
यह भी पढ़े. अजमेर : ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, भीषण सड़क हादसे में 4 छात्रों की मौत
इस दौरान सभापति सुरेश पालीवाल एवं राजसमंद प्रधान अरविंद सिंह भाटी ने भी पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. इस अवसर पर यात्रा प्रभारी बहादुर सिंह राठौड़ ने बताया कि आमजन की भावनाओं से जुड़े इस अस्थि कलश यात्रा का आरंभ 25 दिसंबर 2020 शुक्रवार को प्रातः 8:00 चारभुजा नाथ के दर्शन कर यात्रा पड़ासली से आरंभ होगी. 4 दिन तक यात्रा क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत और नगर से होकर निकलेगी. आमजन द्वारा पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. यात्रा 28 दिसंबर 2020 सोमवार को मातृकुंडिया में अस्थि का विसर्जन कर यात्रा का समापन होगा.