उदयपुर. भारतीय जनता पार्टी की सूची जारी होने के बाद मंगलवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम दिन अब 150 से अधिक नामांकन दाखिल होंगे. कांग्रेस के भी चुनिंदा प्रत्याशियों ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया था. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के 70 और कांग्रेस पार्टी के लगभग 50 प्रत्याशी नामांकन दाखिल किए.
वहीं इसी के साथ जनता सेना उदयपुर बदलाव दल, कम्युनिस्ट पार्टी और अन्य निर्दलीय प्रत्याशी भी नामांकन दाखिल किए. आपको बता दें कि उदयपुर में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 5 नवंबर है. जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 9 नवंबर है. इसके बाद में 16 नवंबर को उदयपुर में मतदान होगा और 19 नवंबर को नगर निगम चुनाव का परिणाम जारी होगा. इसी के साथ 21 नवंबर को महापौर और उपमहापौर की घोषणा की जाएगी. आपको बता दें कि बीजेपी ने इस बार 51 पार्षदों का टिकट काट के नए चेहरों को मौका दिया है, तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ पार्षद को मौका दिया है और नए चेहरों को चुनावी रण में उतारा है. विधायक का चुनाव लड़ तीसरे नंबर पर आए प्रवीण रतिया भी इस बार पार्षद का चुनाव लड़ सकता है.
रतिया अपने कई समर्थकों के साथ उदयपुर बदलाव दल के बैनर तले इस बार चुनावी रण में उतर चुके हैं. ऐसे में देखना होगा इस बार उदयपुर की जनता किस पार्टी को अपना मत और समर्थन देती है. आपको बता दें कि इसी के साथ उदयपुर बदलाव दल जनता सेना कम्युनिस्ट पार्टी के साथ ही कई सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बागी चुनावी रण में आज उतर सकते हैं. ऐसे में इस बार उदयपुर की कई सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय संघर्ष का बन सकता है.