उदयपुर. जिले में अवैध शराब के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 55 लाख रुपए की शराब को जब्त किया है. मुखबिर की सूचना पर हाइवे से गुजर रहे दो अलग-अलग ट्रकों से पुलिस ने अवैध शराब के बड़ी खेप पकड़ी है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया (3 arrested in illegal liquor smuggling) है.
जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली जिसके बाद इन दो कार्रवाई को अंजाम दिया गया. खेरवाड़ा से उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 8 पर दो ट्रक जब्त किए गए हैं. पहले ट्रक की बॉडी के भीतर किन्नू से कवर किए हुए कुल 418 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब के मिले. इसमें कुल 123 कार्टन व अन्य ब्रांड के 295 कार्टन बरामद हुए. जिन सभी पर फॉर सेल इन पंजाब ओनली लिखा हुआ है. मौके से वाहन चालक पूरणमल पुत्र धनपत के साथ सहचालक रमेश पचार पुत्र हरि सिंह को गिरफ्तार किया गया. प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त पूरणमल ने ट्रक को पंजाब के अबोहर जिले से गुजरात के गोंडल जिले में सप्लाई करके ले जाना बताया है.
पढ़ें: कोयले के नीचे छुपाकर लाए 28 लाख रुपए की अवैध शराब, आबकारी पुलिस ने किया जब्त
344 कार्टन अवैध शराब बरामद: दूसरी कार्रवाई में एक अन्य 10 चक्का ट्रक चावल व मक्का से भरे प्लास्टिक कट्टों के नीचे छुपा कर रखे कुल 344 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब भरी मिली. जिसमें ऑल सीजन व्हिस्की पव्वों के 25 कार्टन, व्हिस्की बोतल के 141 कार्टन और एक अन्य ब्रांड की व्हिस्की बोतल के 178 कार्टन बरामद हुए. जिन सभी पर फॉर सेल इन पंजाब अंकित है. मौके से वाहन चालक शेख सायर कुमार उर्फ समीर पुत्र मोहम्मद भाई को गिरफ्तार किया गया. प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त शायर कुमार ने बरामद शराब पाली जिले के बर के समीप से लाकर गुजरात जिले के वेरावल में सप्लाई करना बताया है.