सलूम्बर (उदयपुर). जिले के सलूम्बर नगर पालिका क्षेत्र के मुख्य बस स्टैंड में अवैध अतिक्रमण के चलते यात्रियों को काफी मुसीबत हो रही है. कई बार तो हादसे होते-होते बच गए हैं. इन हादसों का मुख्य कारण बस स्टैंड पर अस्थाई थैला गाड़ी व्यवसायियों का खड़े रहने और दुकानदारों द्वारा अपने दुकान का सामान फुटपाथ पर रखाना भी माना जा सकता हैं.
बता दें कि कुछ दिनों पहले स्थानीय नगरपालिका प्रशासन द्वारा नगर में अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध अभियान चलाया गया. जिसमें सड़कों और फुटपाथ पर बैठे अतिक्रमणकारियों को हटाया गया था. जिससे शहर की सड़कें चौड़ी और खुली दिखने लगी और आमजन और वाहनों को आने जाने में कोई दिक्कत नहीं रही.
यह भी पढ़ें : जुआ खेलते पकड़े गए भाजपा के पूर्व विधायक समेत 6 गिरफ्तार, 4.15 लाख रुपए बरामद
वहीं कुछ समय ही बाद फिर से अतिक्रमणकारियों ने सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण कर दिया. जिसके चलते आमजन से लेकर वाहन चालकों को फिर से परेशान होना पड रहा हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि कब तक स्थानीय नगरपालिका प्रशासन इन राहगीरों और वाहन चालकों को इस समस्या से निजात दिला पाती है.