ETV Bharat / state

कल तीन दिवसीय उदयपुर दौरे पर आएंगे राज्यपाल कलराज मिश्र, इन कार्यक्रमों में लेंगे भाग - Rajasthan Hindi news

राज्यपाल कलराज मिश्र बुधवार 20 दिसंबर से शुक्रवार 22 दिसंबर तक उदयपुर प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

Governor Kalraj Mishra Will be on Udaipur Visit
Governor Kalraj Mishra Will be on Udaipur Visit
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 19, 2023, 7:25 PM IST

उदयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र बुधवार को तीन दिवसीय दौरे पर मेवाड़ पहुंचेंगे. यहां वो विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल बुधवार 20 दिसंबर की सुबह 11 बजे राजकीय विमान से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से कार से सर्किट हाउस आएंगे. राज्यपाल मिश्र दोपहर 12.05 बजे महाराणा प्रताप कृषि प्रौद्योगिकी विवि के विवेकानंद सभागार में आयोजित विश्वविद्यालय के 17वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे. वे वहां से 2.30 बजे राजसमंद के पिपलांत्री गांव के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर शाम 5.30 बजे उदयपुर सर्किट हाउस पहुंचेंगे.

दीक्षांत समारोह लेंगे भाग : राज्यपाल मिश्र गुरुवार 21 दिसंबर की दोपहर 12 बजे मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के 31वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे. यहां से दोपहर 3.10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे. राज्यपाल शाम 5.30 बजे शिल्पग्राम पहुंचकर, शिल्पग्राम उत्सव 2023 का शुभारंभ करेंगे. वे पुनः रात्रि 8.05 बजे सर्किट हाउस आएंगे.

पढ़ें. 23 दिसंबर को जैसलमेर आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू! विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगी भाग

ये रहेगा कार्यक्रम राज्यपाल मिश्र 22 दिसंबर की सुबह 10.40 बजे टाइगर हिल हेलीपेड पहुंचेंगे और यहां से स्टेट हेलीकॉप्टर से बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. राज्यपाल पुनः इसी दिन दोपहर 3.50 बजे स्टेट हेलीकॉप्टर से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 4 बजे राजकीय विमान से जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने राज्यपाल की तीन दिवसीय यात्रा के मद्देनजर आगमन से लेकर प्रस्थान तक सुरक्षा, एस्कॉर्ट, कारकेड व्यवस्था, परिवहन, आवास, चिकित्सा, दूरसंचान आदि अन्य व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं.

उदयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र बुधवार को तीन दिवसीय दौरे पर मेवाड़ पहुंचेंगे. यहां वो विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल बुधवार 20 दिसंबर की सुबह 11 बजे राजकीय विमान से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से कार से सर्किट हाउस आएंगे. राज्यपाल मिश्र दोपहर 12.05 बजे महाराणा प्रताप कृषि प्रौद्योगिकी विवि के विवेकानंद सभागार में आयोजित विश्वविद्यालय के 17वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे. वे वहां से 2.30 बजे राजसमंद के पिपलांत्री गांव के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर शाम 5.30 बजे उदयपुर सर्किट हाउस पहुंचेंगे.

दीक्षांत समारोह लेंगे भाग : राज्यपाल मिश्र गुरुवार 21 दिसंबर की दोपहर 12 बजे मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के 31वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे. यहां से दोपहर 3.10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे. राज्यपाल शाम 5.30 बजे शिल्पग्राम पहुंचकर, शिल्पग्राम उत्सव 2023 का शुभारंभ करेंगे. वे पुनः रात्रि 8.05 बजे सर्किट हाउस आएंगे.

पढ़ें. 23 दिसंबर को जैसलमेर आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू! विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगी भाग

ये रहेगा कार्यक्रम राज्यपाल मिश्र 22 दिसंबर की सुबह 10.40 बजे टाइगर हिल हेलीपेड पहुंचेंगे और यहां से स्टेट हेलीकॉप्टर से बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. राज्यपाल पुनः इसी दिन दोपहर 3.50 बजे स्टेट हेलीकॉप्टर से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 4 बजे राजकीय विमान से जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने राज्यपाल की तीन दिवसीय यात्रा के मद्देनजर आगमन से लेकर प्रस्थान तक सुरक्षा, एस्कॉर्ट, कारकेड व्यवस्था, परिवहन, आवास, चिकित्सा, दूरसंचान आदि अन्य व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.