उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में जाने-माने भागवत कथा वाचक मोहनलाल व्यास द्वारा भागवत कथा का पाठ किया जाएगा. उदयपुर के मूंदड़ा परिवार की ओर से शहर के साहिब भाग में इस कथा का आयोजन करवाया जा रहा है. गुरुवार को इस कथा के उद्घाटन के मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी शामिल होंगे.
उदयपुर में आगामी 7 दिनों तक एक आध्यात्मिक वातावरण बनने वाला है. उदयपुर के मूंदड़ा परिवार की ओर से शहर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. इस कथा का वाचन नापासर बीकानेर के महाराज मोहनलाल व्यास के द्वारा किया जाएगा. कथा की जानकारी देते हुए मूंदड़ा परिवार ने बताया, कि सुभाष नगर स्थित साहेब वाटिका में भागवत कथा होगी और ये गुरुवार से प्रारंभ होगी. इसमें दोपहर 12:15 बजे से करीब 300 महिलाएं सुभाष नगर स्थित बटेश्वर महादेव मंदिर स्थल पहुंचेंगी.
इसके बाद इसका शुभारंभ किया जायेगा. वहीं श्रीमद् भागवत कथा के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियां बनाई गई हैं, जो व्यवस्थाओं का संचालन करेंगी. आपको बता दें, कि इस भागवत कथा में उदयपुर के साथ ही आसपास के कई जिलों के लोग भी शामिल होंगे, साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी इस कथा में शामिल होने के लिए खास जयपुर से उदयपुर आ रहे हैं.