उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में आगामी 21 दिसंबर से शिल्पग्राम महोत्सव का आगाज होने जा रहा है. 10 दिनों तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ढोल बजाकर करेंगे. वहीं, शिल्पग्राम में महोत्सव की तैयासरियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस बार का शिल्पग्राम महोत्सव कई मायनों में खास रहने वाला है, क्योंकि इस महोत्सव में देश के साथ ही विदेशी कलाकार भी शामिल होंगे. वहीं, चार पद्मश्री के साथ ही कुल 16 आर्टिस्ट प्रस्तुति देंगे.
शिल्पग्राम में दिखेंगे भारतीय रंग : पश्चिम क्षेत्र संस्कृति केंद्र उदयपुर की ओर से होने वाले राष्ट्रीय हस्तशिल्प व लोक कला शिल्पग्राम उत्सव में इस बार चार पद्मश्री के साथ ही कुल 16 कलाकार मुख्य रूप से प्रस्तुति देंगे. 10 दिवसीय इस उत्सव का आगाज 21 दिसंबर से होगा, जो 30 दिसंबर तक चलेगा. वहीं, इसमें एक साथ पूरे देश की छवि नजर आएगी और बढ़-चढ़कर कलाकार प्रस्तुति देते दिखेंगे. उत्सव का उद्घाटन राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे. वहीं, इस दौरान केंद्रीय विदेश व संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहेंगी.
इसे भी पढ़ें - शिल्पग्राम में अलगोजा की तान, 82 साल के रामनाथ नाक से बजाते हैं ये वाद्य...हर कोई है मुरीद
ये है उत्सव की थीम : इस बार शिल्पग्राम उत्सव की थीम वर्ली ट्राइबल आर्ट है. बता दें कि इस उत्सव में पद्मश्री अनवर खां, पद्मश्री सुनीता, पद्मश्री जय रामाराव और पद्मश्री रंजना लोहार विशेष रूप से शामिल होंगे. इसके अलावा अबकी महोत्सव में करीब 400 शिल्पकार हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं. साथ ही विदेशी लोक कलाकार भी इस बार महोत्सव में अपने कला का प्रदर्शन करते नजर आएंगे.
मुक्तकाशी रंगमंच पर कलाकार देंगे प्रस्तुति : जिले के हवाला गांव स्थित शिल्पग्राम परिसर में आयोजित होने वाले इस महोत्सव की तैयारियों अब अंतिम दौर में है. शिल्पग्राम में मांडना, चित्रकारी, मिट्टी का लेपन, पुताई, झोपड़ी व घास लगाने के काम करीब पूरे हो चुके हैं. पश्चिम सांस्कृतिक कला केंद्र के निर्देशक किरण सोनी ने बताया, ''शिल्पग्राम को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में है. इस बार का शिल्पग्राम महोत्सव काफी खास रहने वाला है, क्योंकि हर रोज यहां मुक्तकाशी रंगमंच पर कलाकार शाम को सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे, जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों के लोक कलाकारों के अलावा विदेशी कलाकार भी शामिल हैं.''
इसे भी पढ़ें - उदयपुर में शिल्पग्राम महोत्सव : वीकेंड पर रही भीड़, लोगों ने उठाया सर्दी के खानपान का लुफ्त
20 राज्यों के 1500 कलाकार देंगे प्रस्तुति : उन्होंने बताया, ''10 दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में 20 राज्यों के 1500 कलाकार अपनी कला और संस्कृति की छटा बिखरेंगे. साथ ही देशभर के शिल्पकारों के लिए यहां कुल 450 से अधिक स्टॉल लगेंगे, जिसमें हैंडीक्राफ्ट, क्रोकरी, पेंटिंग, फर्नीचर और खानपान की सुविधाएं मुहैया होंगी.'' आगे उन्होंने बताया, ''अबकी शिल्पग्राम उत्सव की थीम वर्ली ट्राइबल आर्ट है. इसी के आधार पर मुख्य दरवाजे से लेकर अलग-अलग झोपड़ियों व सभागारों को तैयार किया गया है. इसके अलावा फड और माडाना चित्रशैली भी यहां आने वालों को आकर्षित करेगी.
दुल्हन की तरह सजा शिल्पग्राम : पूरे शिल्पग्राम परिसर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. पश्चिम क्षेत्र के हर राज्य के संस्कृति की झलक यहां आने वाले लोगों को दिखने को मिलेगी. महोत्सव में आने वाले लोग के मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा गया है. दिन के समय लगने वाले हाट बाजार में जहां लोग जमकर खरीददारी कर सकेंगे तो शाम को रंगारंग प्रस्तुतियों की व्यवस्था है. इसके अलावा महोत्सव में आने वाले युवा पर्यटकों को भी अपनी कला का प्रदर्शन करने का पूरा अवसर प्रदान किया जाएगा.