ETV Bharat / state

मौताणे की मांग, मालावरी के सैकड़ों ग्रामीणों ने ओगणा थाना घेरा - ग्रामीणों का घेराव

उदयपुर के झाड़ोल थाना क्षेत्र में एक किशोरी की मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. मालावरी गांव के लोगों ने ओगणा थाने का घेराव किया. मौताणे की मांग पर ग्रामीण अड़े रहे. फिर कॉमन मांग पर दोनों पक्ष राजी हुए.

Udaipur news, regarding death, उदयपुर समाचार, किशोरी का शव, मौताणे की मांग
मौताणे की मांग को लेकर थाने का घेराव
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 8:22 AM IST

झाड़ोल (उदयपुर). झाड़ोल के ओगणा थाना क्षेत्र के मालावरी में किशोरी की कुएं में संदिग्ध अवस्था में मिली लाश के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. मालावरी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने ओगणा थाने का घेराव कर दिया है. ग्रामीणों का आरोप है, कि किशोरी की गांव के ही एक युवक ने हत्या कर शव कुएं में डाला है.

मौताणे की मांग को लेकर थाने का घेराव

यह भी पढ़ें- पैंथर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू टीम, वन्य क्षेत्र के आसपास बनेगी दीवार: सुखराम विश्नोई

युवक के परिजनों से मौताणे की मांग को लेकर थाने का घेराव किया. इधर थाने में दिन भर फलासिया, झाड़ोल सहित तीन थानों का जाब्ता तैनात रहा. पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया, लेकिन वे मौताणे की मांग को लेकर अड़े रहे. परिजनों ने तीस लाख रुपये की मांग की, जो शाम होते-होते सवा चार लाख रुपए में निपटी. इसके बाद मौके पर पच्चीस हजार राशि देने के बाद ग्रामीण लाश को जलाने के लिए राजी हुए.

झाड़ोल (उदयपुर). झाड़ोल के ओगणा थाना क्षेत्र के मालावरी में किशोरी की कुएं में संदिग्ध अवस्था में मिली लाश के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. मालावरी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने ओगणा थाने का घेराव कर दिया है. ग्रामीणों का आरोप है, कि किशोरी की गांव के ही एक युवक ने हत्या कर शव कुएं में डाला है.

मौताणे की मांग को लेकर थाने का घेराव

यह भी पढ़ें- पैंथर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू टीम, वन्य क्षेत्र के आसपास बनेगी दीवार: सुखराम विश्नोई

युवक के परिजनों से मौताणे की मांग को लेकर थाने का घेराव किया. इधर थाने में दिन भर फलासिया, झाड़ोल सहित तीन थानों का जाब्ता तैनात रहा. पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया, लेकिन वे मौताणे की मांग को लेकर अड़े रहे. परिजनों ने तीस लाख रुपये की मांग की, जो शाम होते-होते सवा चार लाख रुपए में निपटी. इसके बाद मौके पर पच्चीस हजार राशि देने के बाद ग्रामीण लाश को जलाने के लिए राजी हुए.

Intro:मौताणे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ओगणा थाने का किया घेराव
Body:मालावरी के सेकड़ो ग्रामीणों ने किया ओगणा थाने का घेराव,
किशोरी की कुए में मिली लाश का मामला,
उदयपुर जिले के ओगणा थाना क्षेत्र के मालावरी में किशोरी की कुए में संदिग्ध अवस्था मे मिली लाश के मामले ने आज नया मोड़ ले लिया है।मालावरी गाँव के सैकड़ो ग्रामीणों ने आज ओगणा थाने का घेराव कर दिया है।ग्रामीणों का कहना है कि किशोरी की गाँव के ही एक युवक ने हत्या कर शव कुँए में डाला है।युवक परिजनों से मौताणे की मांग को लेकर थाने का घेराव किया।इधर थाने में दिन भर फलासिया,झाड़ोल सहित तीन थानों का जाब्ता तैनात रहा।पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया,परन्तु वे मौताणे की मांग को लेकर अड़े रहे।परिजनों ने तीस लाख रुपये की मांग की जो कि शाम होते होते सवा चार लाख रुपये में निपटी।मौके पर पच्चीस हजार राशि देने के बाद ग्रामीण लाश को जलाने के लिए राजी हुए।

 Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.